गल्ला मंडी में बंद रहीं दुकानें, बैरंग लौटे किसान

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 01:01 AM (IST)
गल्ला मंडी में बंद रहीं दुकानें, बैरंग लौटे किसान

कोंच, संवाद सहयोगी : 9 अप्रैल को बिजली विभाग की विजलेंस टीम द्वारा गल्ला व्यापारी के प्लांट पर मारे गये छापे के विरोध में रविवार को गल्ला मंडी बंद रही। मंडी बंद होने से किसान माल बेचने को परेशान रहे। व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने के बाद मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा।

गल्ला मंडी में आज पूर्ण रूप से बंदी रही। माल बेचने आए किसान सारे दिन इंतजार के बाद वापस बैरंग लौट गये। व्यापारियों की एकजुटता के चलते किसी भी दुकान में माल की खरीददारी नहीं की। गौरतलब है कि गल्ला मंडी के व्यापारी अरविंद अग्रवाल के गोदाम में चल रहे मटर प्लांट पर 9 अप्रैल को बाजार बंदी के दिन बिजली विभाग की टीम द्वारा छापा मारकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे को फर्जी मुकदमा बताते हुए व्यापारियों ने बिजली विभाग पर पैसे मांगने का आरोप लगाकर उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया। इसके साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर गल्ला मंडी बंद करने की चेतावनी भी दी थी। लिहाजा रविवार को सारे व्यापारी गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय रावत के नेतृत्व में हड़ताल पर रहे और दुकानें नहीं खोली। व्यापारियों ने एक दिन बाजार बंदी से गल्ला मंडी को भी बंद रखा। इससे किसान परेशान रहे। मंडी सचिव शिव कुमार राघव को व्यापारियों ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर अजय अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र सेठ, विनोद दुबे व भोले गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी