विजयी खिलाड़ियों को मिला सम्मान

सहोदय कॉम्पलेक्स के जरिए आयोजित हुई थी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:36 AM (IST)
विजयी खिलाड़ियों को मिला सम्मान
विजयी खिलाड़ियों को मिला सम्मान

संवाद सहयोगी, हाथरस : सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज के सहोदय कॉम्पलेक्स के बैनर तले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों में हुआ था। सोमवार को खेलों का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के करीब ढाई सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति प्रधानाचार्यों का तिलक व आरती कर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई। विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की। सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य डा. राबर्ट वर्गिस ने कहा कि हाथरस सहोदया कॉम्पलेक्स के बैनर तले सभी स्कूलों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिला। चाहे वह खेल हो या सांस्कृतिक क्षेत्र रहा हो। इस बैनर तले सभी स्कूलों ने एक-दूसरे के साथ अपनापन व भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का प्रयत्न किया। प्रधानाचार्य ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। दौड़ व बैड¨मटन में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किए गए। खो-खो, कबड्डी और वॉलीबाल में विजयी छात्र-छात्राओं को इसके पश्चात पुरस्कार वितरित किए गए। राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर तथा यूनियन के छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति की। सहोदया कॉम्पलेक्स के सचिव डा.जगदीश शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में सेंट फ्रांसिस के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी