किस दिन किसे लगेंगे टीके, जाने से पहले जान लीजिये

जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 04:43 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 04:43 AM (IST)
किस दिन किसे लगेंगे टीके, जाने से पहले जान लीजिये
किस दिन किसे लगेंगे टीके, जाने से पहले जान लीजिये

जासं, हाथरस : जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों एवं अन्य समूह के लोगों को टीकाकरण के लिए निम्न दिवसों पर विशेष रूप से कोविड टीकाकरण के लिए आमंत्रित, प्रेरित किया जाना है।

08-09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया के व्यक्ति के अलावा खुदरा एवं बड़े दुकानदार टीका लगवा सकते हैं। 10 अपै्रल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी। 12 से 14 अपै्रल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षक। 15-16 अपै्रल को आटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले एवं निर्माण कर्मचारी। 17 से 19 अपै्रल तक अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, 20-21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील तथा 22-23 अपै्रल को निजी कार्यालयों के कर्मचारी टीका लगवा सकेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित

जासं, हाथरस : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल जज प्रभारी सचिव, सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। दो दिन बंद रहेंगे न्यायालय

संस, हाथरस: कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को न्यायालय में तैनात एक कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अब जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह प्रथम ने विभिन्न कोर्ट को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुसार बुधवार व गुरुवार को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या छह, न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार, न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम कोर्ट संख्या दो, न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश-एफटीसी कोर्ट संख्या दो, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग, न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय अपर सिविल जज कनिष्क प्रभाग कोर्ट संख्या दो और नकल विभाग एवं पुस्तकालय विभाग बंद रखने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी