संदिग्ध हालात में युवक की मौत

मृतक की पत्नी ने दोस्त पर ही लगाया हत्या का आरोप बाद में दोनों पक्षों में हुआ समझौता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 02:10 AM (IST)
संदिग्ध हालात में युवक की मौत
संदिग्ध हालात में युवक की मौत

संवाद सूत्र, हाथरस : सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला बिहारी निवासी 28 वर्षीय दलवीर सिंह पुत्र नेम सिंह की संदिग्ध हालात में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी थी, मगर दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद कोतवाली में कोई कानूनी कार्रवाई न करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दाह-संस्कार कर दिया गया।

दलवीर सिंह ने 14 अक्टूबर को गांव के ही एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान आपस में झगड़ा करने के बाद दोनों अपने घर चले गए। उसके थोड़ी देर बाद ही दलवीर सिंह दुबारा अपने दोस्त के साथ कहीं चला गया। उसी रात करीब दस बजे गांव के एक युवक ने दलवीर सिंह के घर पर जाकर कहा कि दलवीर सहपऊ से नगला बिहारी मार्ग पर घायल एवं बेहोशी की हालत में पड़ा है। स्वजन उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे हाथरस रेफर कर दिया। स्वजन उसे हाथरस की बजाय आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख इलाज से मना कर दिया। उसके बाद उसे जयपुर एवं अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भी दिखाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। हारकर स्वजन ने उसे आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान ही रविवार की शाम को उसकी मौत हो गई। आगरा से शव आने में रात हो गयी। सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी ने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी। बाद में गांव के कुछ गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद दलवीर सिंह की पत्नी ने पुलिस को लिखकर दिया कि वह अब कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती है।

chat bot
आपका साथी