गोल्डन कार्ड में ढिलाई पर कर्मियों की शामत आई

डीएम ने कलक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बुलाई बैठक हिदायत गोल्डन कार्ड बनाने में सासनी महौ सहपऊ की प्रगति अत्यंत खराब।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:40 AM (IST)
गोल्डन कार्ड में ढिलाई पर कर्मियों की शामत आई
गोल्डन कार्ड में ढिलाई पर कर्मियों की शामत आई

जासं, हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया।

जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आयोजित बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान भारत अभियान, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण आदि की प्रगति का हाल जाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभाग की विभिन्न योजनाओं की रैंकिग में सुधार लाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल लाभार्थी परिवार 70360, कुल लाभार्थी 3,51,800 हैं। गोल्डन कार्ड 1,23,870 बनाए गए हैं। योजना के अंतर्गत 7200 लोगों को लाभ दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 35 प्रतिशत है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में सासनी, सहपऊ, महौ की प्रगति अत्यंत खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और एमओआइसी को प्रतिदिन अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाते हुए अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी डा. मधुर कुमार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए तैनात कर्मचारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न किए जाने की दशा में उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईंट-भट्ठा, कोल्ड स्टोरेज एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों को अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आरबीएसके टीम में कार्यरत डाक्टरों एवं कर्मचारियों को मूल स्थान पर स्थानांतरित करते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी