पारा 42 के पार, सितम बरकरार

न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री पर टिका राहत को नहर पर भीड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 12:53 AM (IST)
पारा 42 के पार, सितम बरकरार
पारा 42 के पार, सितम बरकरार

जागरण संवाददाता, हाथरस : प्रचंड गर्मी से मंगलवार को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहा। न्यूनतन तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस रहने से रात में भी राहत की उम्मीद नहीं दिखी। गर्म हवाओं के थपेड़ों से व्याकुल लोगों की भीड़ इन दिनों नहर किनारे पर उमड़ रही है।

मई से ही आसमान से आग बरस रही है। जून के शुरुआती दो दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा। दो दिन से तापमान में कुछ गिरावट जरूर आई मगर मंगलवार को तापमान फिर से 42 डिग्री के पार जा पहुंचा। सुबह से सूरज की किरणें झुलसाने लगती हैं। गर्म हवाओं को दौर व्याकुल करता रहा। दोपहर होते होते डग भरना दूभर हो गया।

मौसमी बीमारियों की मार भी कम नहीं हुई। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार दिखी। घरों व कार्यालयों में कूलर या एसी से ही कुछ राहत मिलती दिखी। खानपान में बरतें सावधानी

-कटे फलों व रात के रखे हुए भोजन का कदापि प्रयोग न करें।

-ज्यादा मसालेदार व तैलीय भोजन का इस्तेमाल न करें।

-गन्ने के रस व अन्य पेय पदार्थों की गुणवत्ता देखकर ही प्रयोग करें।

-खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं।

-बाजार में खुले में बिक रही खाद्य वस्तुओं से परहेज करें।

इनका कहना है

जिला अस्पताल की इमरजेंसी व ओपीडी में डायरिया की सभी दवाएं मौजूद हैं। डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है। बीमारियों के प्रति लोग सावधानी बरतें, यही बेहतर होगा। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

-डॉ.आइवी सिंह, सीएमएस जिला अस्पताल

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी