लो, विभाग ने ले ली सुधि होमगार्डों को मिला भत्ता

संस, हाथरस : कुंभ में ड्यूटी पर लगे होमगार्डों को दैनिक भत्ता न दिए जाने की खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग ने होमगार्डों की सुध ली और सभी को बकाया भत्ते का भुगतान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 01:04 AM (IST)
लो, विभाग ने ले ली सुधि होमगार्डों को मिला भत्ता
लो, विभाग ने ले ली सुधि होमगार्डों को मिला भत्ता

संस, हाथरस : कुंभ में ड्यूटी पर लगे होमगार्डों को दैनिक भत्ता न दिए जाने की खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग ने होमगार्डों की सुध ली और सभी को बकाया भत्ते का भुगतान कर दिया है।

कई महीने बाद भत्ता मिलने से होमगार्डों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तीन माह से अतिरिक्त में लगे 98 होमगा‌र्ड्स का दैनिक भत्ता नहीं मिला था। अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं था। जिले में 10 कंपनी होमगार्ड स्वीकृत हैं, लेकिन, कुल 720 होमगार्ड हैं। इनमें लगभग 200 होमगार्ड अतिरिक्त हैं। अतिरिक्त होमगार्ड का तीन माह से दैनिक वेतन भत्ता अटका है। कुंभ में 98 होमगार्ड जिले से भेजे गए हैं। पुलिस महकमा होमगा‌र्ड्स के ही भरोसे हैं। लोकल ड्यूटी से लेकर चुनाव, वीआइपी ड्यूटी, मेला व अन्य आयोजनों में उनका ही सहारा होता है। होमगार्ड का दैनिक वेतन 500 रुपये है। पिछले साल हुई बढ़ोतरी से होमगार्ड खुश थे, लेकिन बजट का अभाव बताकर अक्टूबर से भत्ता नहीं दिया जा रहा था जिससे होमगार्ड पाई-पाई को मोहताज हो गए थे।

chat bot
आपका साथी