विद्यालय की छत पर लगा दी विकास कार्य की शिला पट्टिका

संसू हाथरस मुरसान के प्राथमिक विद्यालय फुसकरा में सीसी इंटरलॉकिग निर्माण के बाद शिला पट्टिका विद्यालय की छत पर लगवा दिया गया जो हादसे का कारण बन सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 06:56 AM (IST)
विद्यालय की छत पर लगा दी  विकास कार्य की शिला पट्टिका
विद्यालय की छत पर लगा दी विकास कार्य की शिला पट्टिका

संसू, हाथरस : मुरसान के प्राथमिक विद्यालय फुसकरा में सीसी इंटरलॉकिग निर्माण के बाद शिला पट्टिका विद्यालय की छत पर लगवा दिया गया जो हादसे का कारण बन सकता है।

मुरसान के गांव फुसकरा के प्राथमिक विद्यालय में 14 वित्त आयोग के अंतर्गत 2019- 20 के कार्य का काम प्रधान प्रेम शंकर पाठक ने कराया है। कार्य कराने के बाद अपने और जेई संतोष कुमार सिंह व सचिव गजेंद्र सिंह के नाम का पत्थर प्राथमिक विद्यालय की छत पर लगवा दिया। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह का कहना है कि स्कूल की छत पर लगाने का कोई मतलब नहीं है। ये काम प्रधान ने किसकी सलाह पर किया, इस बारे में वह भी जानकारी करेंगे। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

--

घटतौली की शिकायत डीएसओ से

जासं, हाथरस : सर्व जन हिताय सेवा समिति के महासचिव वीरेंद्र आजाद ने डीएसओ से घटतौली की शिकायत की है, जिसमें कहा गया कि कांशीराम टाउनशिप जलेसर रोड हाथरस की राशन डीलर रेनू वर्मा एवं हर स्वरूप माहौर द्वारा जनवरी में प्रति व्यक्ति 500 ग्राम चावल कम दिया गया था। इसकी शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई न होने पर फरवरी में भी कम चावल दिया गया। इसका विरोध जब शिकायतकर्ता ने किया तो राशन डीलर ने धमकी दी कि हमारे हिसाब से राशन न लिया तो राशन कार्ड निरस्त करा देंगे।

chat bot
आपका साथी