उप्र के स्थापना दिवस पर योजनाओं का बखान

जनपद में बेहतर विकास कार्य कराने वाले ग्राम प्रधान सचिव स्वछाग्रही को दिया गया सम्मान गुणगान -सांसद और विधायक ने कलक्ट्रेट में लगाए स्टॉलों का किया निरीक्षण -अफसरों ने सरकारी योजनाओं से जन-जन को जोड़ने की अपील की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:06 AM (IST)
उप्र के स्थापना दिवस पर योजनाओं का बखान
उप्र के स्थापना दिवस पर योजनाओं का बखान

जागरण संवाददाता, हाथरस : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव, स्वच्छाग्रही आदि सम्मानित किए गए। जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को जोड़ने की अपील की।

कार्यक्रम का उद्घाटन कलक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने फीता काटकर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय व विधायक ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। नेहरू युवा केंद्र से आई छात्रा मोनी रावत, कविता चौधरी, सुधा रावत तथा दुर्गेश वाष्र्णेय ने कविता सुनाई। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी होती है। हमारी सरकार जातिवाद, भेदभाव से मुक्त होकर संवेदनशील होकर जनता के लिए काम कर रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने उत्तरदायित्व पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाने की अपील की।

सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने भी योजनाओं के बारे में बताया। एडीएम जेपी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने कहा कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है।

इन्हें किया गया सम्मानित

एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना के तहत मुकेश कुमार वर्मा, सूरज शर्मा, प्रबल प्रताप सिह, कुंज बिहारी शर्मा, प्रकाशचंद्र एवं विश्वकर्मा श्रम सामान्य योजना में जयवीर सिंह, देवेंद्र, संतोष, विजय शर्मा एवं बंटी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं एनपीएस ट्रेडर्स में पंजीकृत व्यापारियों में राजेश कुमार, शरीफ खान, अमृतपाल सिंह, भूरी सिंह, लाखन सिंह, सुशीला देवी, जगन सिंह, सोनू, सचिन वर्मा, भगवान देवी, श्याम सिंह, कविता देवी, रंजीत तथा पुष्पा को कार्ड वितरित किए गए। ग्राम प्रधान ढकनपुरा विजेंद्र सिंह, सचिव दिनेश कुमार, स्वच्छाग्रही मुन्नम सिंह, ग्राम प्रधान हतीसा भगवंतपुर, सचिव निहारिका सिंह, स्वच्छाग्रही लतेश, ग्राम प्रधान दयानतपुर नूतन रावत, सचिव प्रेमचंद्र, स्वच्छाग्रही रेनू रावत, ग्राम प्रधान खेड़िया खुर्द जय नारायण सिंह, सचिव विश्व गौरव, स्वच्छाग्रही श्रीमती सत्यवती, ग्राम प्रधान बकायन सुभाष चन्द्र, सचिव मुकेश कुमार, स्वच्छाग्रही पूजा तिवारी, ग्राम प्रधान नगला बनारसी राम सिंह, सचिव संजीव रावत, स्वच्छाग्रही सुलेमान खान, प्रधान नगला बिहारी योगेंदर, सचिव प्रेम कुमार, स्वच्छाग्रही मानवेंद्र तथा एडीओ प्रकाश वीर सिंह को स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी