रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी बेवर डिपो की बस सिकंदराराऊ में हुआ हादसा आग का कारण पता न लगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 01:14 AM (IST)
रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कस्बे में रेलवे फाटक के पास मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा होने से बचा। फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही बेवर डिपो की बस में अचानक आग लग गई। उस समय तमाम यात्री नींद में थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। कुछ ही देर में पूरी बस से आग की लपटें उठने लगीं। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया मगर तब तक यात्रियों का बस में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका।

यह हादसा मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ। बस में करीब 30 यात्री थे। इनमें कुछ बच्चे भी थे। अधिकाश यात्री सो रहे थे। अचानक आग लगने की बात पता चलते ही सब घबरा गए। चीख पुकार शुरू हो गई। यात्री बस में रखे अपने बैग व अन्य सामान को बाहर फेंकने लगे। इस दौरान तमाम यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की दमकल भी पहुंची, फिर आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई। यात्री पिंटू, योगेश, मनोज, हरि किशोर, राजेंद्र, मोहन, राजवीर, हरि किशोर, गोपाल, सुबोध आदि का सामान जल गया। ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चिकित्सक दंपती घायल

संसू, सादाबाद : कोतवाली क्षेत्र के बिसावर इंटर कालेज के निकट गांव तालूका उतावर थाना पलवल (हरियाणा) निवासी डाक्टर रणजीत सिंह पत्नी के साथ कार से आगरा से उघैना जा रहे थे। वह पलवल में मेडिकल ऑफिसर हैं। बुधवार सुबह ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। दंपती को मामूली चोट आई। ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है।

chat bot
आपका साथी