नियमों के पालन से ही रुकेंगे हादसे

सेंट फ्रांसिस स्कूल में यातायात माह के समापन समारोह में बोले एसपी बचों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमों की दी जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:36 AM (IST)
नियमों के पालन से ही रुकेंगे हादसे
नियमों के पालन से ही रुकेंगे हादसे

जासं, हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन बहुत जरूरी है। ड्राइविग करते हुए वाहन की गति पर नियंत्रण होना चाहिए। नशे में कभी भी वाहन नहीं चलना चाहिए।

एसपी अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज में आयोजित यातायात माह के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। इनमें होने वाली मौतों की दर पर अंकुश लगाने का एकमात्र तरीका सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करना है। छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि सड़क पर हमेशा बाएं चलें। वाहन की गति सीमा पर चालक का नियंत्रण हो, व्यस्त सड़कों पर सावधानी बरतनी चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व ईयर फोन का प्रयोग कदापि न करें और शराब के नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। ।

इससे पूर्व एसपी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। प्रार्थना गीत व स्वागत नृत्य छात्राओं ने पेश किया। छात्रा हिमानी गौतम ने सड़क सुरक्षा नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अगर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। समाजसेवी अशोक कपूर ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। इस मौके पर एएसपी प्रेम प्रकाश, एआरटीओ नीतू सिंह, सीओ सिटी रुचि गुप्ता, सीओ ट्रैफिक एसके वाजपेयी, सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह, सीओ सिकदंराराऊ सुरेन्द्र सिंह, सीएफओ अतुल कुमार सिंह उपस्थित थे। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर डॉ.राबर्ट वर्गिस ने आभार प्रकट किया।

यातायात माह में 5570 वाहनों का चालान

ब्लर्ब-

3,42,900 रुपये संयोजन शुल्क वसूला, 375 वाहनों पर लगवाए गए रिफ्लेक्टर जासं, हाथरस : यातायात माह का समापन हो गया है। इस माह में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 5570 वाहनों का चालान काटा। 3,42,900 रुपये वसूला। 45 स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया।

अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 3933 व विभिन्न थानों की पुलिस ने 1637 यानि कि 5570 चालान किए, जिनपर 65,62,400 रुपये जुर्माना लगाया। वहीं 3,42,900 रुपये संयोजन शुल्क वसूला जिनमें बिना हेलमेट के चालान 4371, तीन सवारी 708 व बिना सीट बेल्ट लगाये 230, प्रेशर हार्न लगे वाहनों के चालान 29, काली फिल्म वाहनों के चालान 7 व मोबाइल फोन पर बात करते हुये 25 वाहनों के चालान किए। अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 वाहनों के तथा ओवरलोड सवारी लेकर चलने वाले करीब 25 टेम्पो व मैजिक के चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए करीब 375 ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रक, टेम्पो पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए।

chat bot
आपका साथी