कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी

राधा अष्टमी पर जिले भर के राधा-कृष्ण मंदिरों में भव्य कार्यक्रम सासनी में शोभायात्रा आयोजन -घंटाघर स्थित गोविंद भगवान मंदिर में नग जड़ित स्वर्ण मुकुट अर्पित -मथुरा-बरसाना में राधारानी के दर्शन को ट्रेन व बसों से निकले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 12:24 AM (IST)
कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी
कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी

जागरण संवाददाता, हाथरस: श्री राधारानी का प्राकट्य दिवस यानी राधा अष्टमी पर्व शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। राधाकृष्ण के मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। भजन-कीर्तन का दौर चला। भक्त राधारानी के दर्शन के लिए बरसाना व मथुरा में राधारानी मंदिर के लिए गए। नग जड़ित स्वर्ण मुकुट अर्पित

घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविद भगवान प्रांगण में वाष्र्णेय समाज ने राधा अष्टमी पर्व पर नग जड़ित स्वर्ण मुकुट गोविद भगवान के सिर पर धारण कराया। श्रीराधा-गोविद भगवान व शालिग्राम महाराज की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, कैलाशचंद्र वाष्र्णेय, संतीश चंद्र वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, राकेश गुप्ता, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, राकेश गुप्ता, शंकर लाल आदि उपस्थित थे। भजनों पर रातभर झूमते रहे

सासनी में महिला हरि संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में कन्या इंटर कॉलेज रोड स्थित श्री राधारानी मंदिर में गुरुवार रात को भजन संध्या कार्यक्रम हुआ। राधा-कृष्ण के भजनों पर रात भर श्रद्धालु झूमे। कार्यक्रम में राधा कृष्ण झांकी, मयूर नृत्य आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। शुक्रवार की सुबह पंडित श्रीनाथ पाठक ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ श्री राधारानी का अभिषेक किया। यहां मंगला आरती हुई। फूल बंगला सजा। शाम को छप्पन भोग के दर्शन हुए। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन का दौर चला। शाम को नगर में राधारानी की शोभायात्रा निकाली गई। राधा-कृष्ण के भजन व बैंड की धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। 'कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला रही राधा प्यारी.,'नैनन में श्याम समायगो.,'मीठे रस से भर्यो राधा रानी लागे.,'मेरी विनती यही है राधा रानी' आदि गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। शोभायात्रा ने पूरे कस्बे में भ्रमण किया। जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। यात्रा में संकीर्तन मंडल की पूर्व चेयरमैन चित्रा वाष्र्णेय, मंजू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, कमलेश वाष्र्णेय, साधना अग्रवाल, कामिनी वाष्र्णेय, ममता वाष्र्णेय, अनीता माहेश्वरी, अंजू वाष्र्णेय आदि महिलाएं शामिल रहीं। ट्रेन व बसों में रही भीड़

बरसाना व मथुरा में राधारानी के दर्शन के लिए मथुरा जाने वालों की रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर भीड़ रही। प्राइवेट वाहनों से भी लोग बरसाना गए। राधा अष्टमी पर एक दिन पहले से ही ब्रज में कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। इसलिए गुरुवार शाम को ही लोग बरसाना पहुंचे। देर शाम दर्शन के बाद परिक्रमा लगाई। शुक्रवार को भी मथुरा जाने वाली ट्रेनों में भीड़ रही। राधारानी को लगाया भोग

सिकंदराराऊ के मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर राधारानी का भोग लगाया गाया। जगह-जगह राधा रानी के स्वरूप से सजाए गए। वहीं रामलीला मैदान में भव्य सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राधा-कृष्ण के स्वरूपों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेविका यशोदा देवी वाष्र्णेय ने राधारानी की आरती उतार कर किया। यशोदा देवी वाष्र्णेय ने कहा कि राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। अगर श्रीकृष्ण को प्रसन्न करना है तो राधा जी की अराधना करना जरूरी है। राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं। कृष्ण के नाम से पहले राधा का नाम लिया जाता है। संयोजक प्रवीण वाष्र्णेय व गजेंद्र वाष्र्णेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर रेखा वाष्र्णेय, राधा गुप्ता, कमलेश शर्मा, प्रवीण वाष्र्णेय, गजेंद्र वाष्र्णेय, शिरोमणि वाष्र्णेय, अजय चौधरी, विमल माहेश्वरी, नीरज वैश्य, रिंकू वाष्र्णेय, मोनू वाष्र्णेय ,गिरीश पटेल, विशाल वाष्र्णेय, रितिक गुप्ता, अनुराधा वाष्र्णेय, शशि गुप्ता, सीमा अग्रवाल, अभिषेक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इनसेट ---

कृष्ण स्वरूप में यशव‌र्द्धन व

राधा में संस्कृति रहीं अव्वल

संसू, सिकंदराराऊ : राधाष्टमी पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में राधा-कृष्ण की फैंसी पोशाक प्रतियोगिता हुई। इसमें राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चे बहुत ही सुंदर व आकर्षक लग रहे थे। कृष्ण के रूप में प्रथम यशव‌र्द्धन, द्वितीयअतिक्ष व तृतीय ऋषि वर्मा रहे। वहीं राधा के रूप में प्रथम संस्कृति, द्वितीय आन्या पवार व तृतीय लालया रहीं। बाल कलाकारों ने नृत्य करने के अलावा कविताएं व भजन सुनकर लोगों का मनमोह लिया। इससे पूर्व शुभारंभ प्रबंधक किशनवीर सिंह ने मां शारदे व राधारानी के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी विजयी बच्चों को प्रधानाचार्या रंजना कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संध्या जादौन, ममता सिंह, मुकेश कुमार, श्वेता सोनी, ब्रजेश शर्मा, कमल नयन वाष्र्णेय, ज्योति पुंढीर, शिवानी माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

दही-हांडी प्रतियोगिता

कर मनाया नदोत्सव

फोटो-21

हाथरस: इनर व्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में नंदोत्सव मनाया गया। दही हांडी प्रतियोगिता में रजनी आंधिवाल को प्रथम, मधु शर्मा को द्वितीय व मंजू लता वाष्ण्रेय को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीडीसी पिकी बंसल व सीजीआर नमिता सिघल रहीं सभी मेंबर्स ने नाच और गाने के साथ कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ,सचिव सुमन अग्रवाल, साधना वाष्ण्रेय, गुंजन, वीणा अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी