जनता ने खोल दी पालिका के दावों की पोल

- नोडल अफसर को अधिकारी दिखाना चाहते साफ सुथरा इलाका -कहीं गंदगी मिली तो कहीं आबादी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:03 AM (IST)
जनता ने खोल दी पालिका के दावों की पोल
जनता ने खोल दी पालिका के दावों की पोल

- नोडल अफसर को अधिकारी दिखाना चाहते साफ सुथरा इलाका

-कहीं गंदगी मिली तो कहीं आबादी क्षेत्र में प्लाट बने डलाबघर, नाराजगी जताई

संवाद सहयोगी, हाथरस : लखनऊ से हाथरस में साफ-सफाई और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने आए राहत आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी संजय गोयल के सामने लोगों ने पालिका के दावों की पोल खोल दी। अफसर नोडल अफसर को साफ सुथरा इलाका दिखाना चाहते थे मगर पब्लिक उन मोहल्लों में ले गई जहां समस्याओं का अंबार था। नोडल अफसर वार्ड नंबर तीन में सफाई कार्य नहीं होने की शिकायतों पर नाराजगी जताई और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने वार्ड नंबर तीन में घुसते ही निरीक्षण शुरू कर दिया। पथवारी मंदिर से अधिकारी उन्हें दूसरी ओर निरीक्षण के लिए ले जा रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने गली में जाकर निरीक्षण करने के लिए अनुरोध किया। इस पर नोडल अधिकारी वार्ड पथवारी मंदिर से लेकर नन्नूमल वाली गली में पहुंचे। यहां टूटी सड़क व जलभराव की स्थिति देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

गंदगी फैलाने वालों पर हो कार्रवाई

नोडल अधिकारी यहां से सीधे वह बूरा कूटा आदि गलियों में गए। यहां लोगों ने समय से सफाई न होने की शिकायत की। अवैध अतिक्रमण हटाने व भैंस आदि के गोबर को नालियों में बहाने वालों के खिलाफ जुर्माना और सख्त कार्यवाही करने को कहा।

मेंडू रोड पर देखा नाला निर्माण कार्य

नोडल अधिकारी यहां से सीधे श्रीनगर और रमनपुर पहुंचे। लोगों ने सफाई कार्य न होने व जलभराव की शिकायत की। उन्होंने रमनपुर में सफाई व्यवस्था व मेंडू रोड पर बन रहे नाले का निरीक्षण किया। खाली प्लाट पर कूडे़ का ढेर एवं आवारा पशु घूमते पाये जाने पर पशु पालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम जेपी सिंह, एसडीएम सदर रामजी मिश्र, ईओ नगर पालिका हाथरस तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इनका कहना है

यहां सफाई के लिए कोई सफाई कर्मी नहीं आता। सभासदों से भी शिकायत की जाती है, पर कोई सुनने वाला नहीं है। जलभराव की समस्या हर समय बनी रहती है।

- जसवंत यादव निवासी यहां गलियों में इंटरलॉकिग का कार्य लापरवाही से किया गया है। ऊंचा नहीं उठाए जाने से यहां जलभराव हो जाता है। इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- निहाल सिंह निवासी सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत की गई है। गंदगी रहने से पथवारी मंदिर तक का रास्ता बहुत खराब हो जाता है। बारिश के दिनों में तो हालत और बदतर हो जाते हैं।

- बनवारी लाल वोट लेते समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। अधिकारी भी शिकायतों को अनसुना कर देते हैं। गंदगी की समस्या रहने से स्थानीय लोगों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

- खजान सिंह निवासी जनसमस्याओं का निस्तारण शीघ्र करा दिया जाएगा। जलभराव वाले स्थानों पर सड़क को ऊंचा उठवाकर बनाया जाएगा। गलियों में सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया जाएगा।

- डा. विवेकानंद गंगवार ईओ

chat bot
आपका साथी