चकबंदी में अनियमितता पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चकबंदी अधिकारियों पर पैसे लेकर गलत नक्शा बनाने के लगाए आरोप अव्यवस्था की मार खुली बैठक में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं वाल्मीकि समाज ने मरघट को खेत में मिलाने की शिकायत की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 12:50 AM (IST)
चकबंदी में अनियमितता पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चकबंदी में अनियमितता पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संसू, हाथरस : हसायन क्षेत्र के गाव पिछौती में चकबंदी में अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। जाच को पहुंचे एसडीएम से चकबंदी विभाग के कर्मचारियों पर रुपये लेकर मनमानी करने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि पुन: सेक्टर व नक्शा बनाकर चकबंदी कराई जाए, ताकि चकरोड चौड़े हो सकें।

हसायन विकासखंड के गाव पिछौती में किसानों के साथ अन्याय किए जाने की शिकायत डीएम से की गई थी। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को गुरुवार को गाव में किसानों की समस्या सुनने के लिए आना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी। बाद में एसडीएम विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और गाव के स्कूल में खुली बैठक कर किसानों की समस्याएं सुनीं। ज्यादातर किसानों ने पैसे लेकर कुछ चुने लोगों को अच्छे और अधिक रेट वाले खेत आवंटित करने का आरोप लगाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने शिकायतकर्ताओं की सूची भी सौंपी।

एसडीएम ने सभी की समस्याओं को सुना, जिसमें सभी ने चकबंदी अधिकारियों पर पैसे लेकर नक्शा गलत बनाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने मांग की कि सेक्टर व नक्शा दोबारा बनाया जाये। इस संबंध में उपस्थित चकबंदी अधिकारी अपने ऊपर लगे आरोपों का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। एक किसान ने आरोप लगाया कि एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी नाम दुरुस्ती नहीं किया गया। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके समाज के मरघट थे, जिन्हें खेतों में शामिल कर दिया गया है। उन्होंने भी अपने मरघट के लिए जगह छुड़वाने की माग की।

चकरोड की चौड़ाई कम होने के कारण किसान अपने कृषि यंत्र एवं ट्रैक्टर लेकर नहीं निकल सकते। इस संबंध में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी