दहेज की माग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में कथित तौर पर दहेज की माग पूरी न होने पर विवाहिता का मानि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 01:07 AM (IST)
दहेज की माग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज की माग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में कथित तौर पर दहेज की माग पूरी न होने पर विवाहिता का मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने तथा घर से निकाल दिए जाने की रिपोर्ट पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराई है।

मोहल्ला बारहसैनी निवासी बसंतलाल पुत्र बाबूलाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसने अपनी पुत्री अंजना की शादी राजेश कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ब्रज कालोनी मथुरा गेट भरतपुर (राजस्थान) के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की माग करने लगे। माग पूरी न होने पर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 12 जुलाई को ससुरालीजनों ने उसे घर से निकाल दिया। रिपोर्ट में पति राजेश कुमार, सास सरोज देवी, देवर राजू, जेठ कृष्णा, गीता देवी जेठानी, माधुरी देवरानी, ससुर भगवान दास व राजू के बहनोई देशराज को नामजद किया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि अंजना का ननदोई अंजना पर बुरी नजर रखता है।

chat bot
आपका साथी