महामिलावट नहीं, महापरिवर्तन का आगाज है महागठबंधन : अखिलेश

सिकंदराराऊ की चुनावी सभा में बोला केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला ब्लर्ब- सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा महागठबंधन ने उड़ा दी है भाजपा नेताओं की नींद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 01:26 AM (IST)
महामिलावट नहीं, महापरिवर्तन का  आगाज है महागठबंधन : अखिलेश
महामिलावट नहीं, महापरिवर्तन का आगाज है महागठबंधन : अखिलेश

संवाद सहयोगी, हाथरस : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिकंदराराऊ की चुनावी सभा में भाजपा पर जोरदार हमला बोला। कहा कि महागठबंधन ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है। भाजपा नेता महागठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं, लेकिन सपा, बसपा और रालोद का यह गठबंधन महापरिवर्तन का आगाज है।

अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन के बारे में भाजपा के लोग अफवाहें फैला रहे हैं। यह गठबंधन जमीनी हकीकत है। यह गरीबों का, किसानों का, जमीन पर रहने वालों का और सामाजिक न्याय का गठबंधन है। महागठबंधन ही देश को नया पीएम देगा और नया पीएम ही नया भारत बना सकता है।

उन्होंने कहा कि पीएम महागठबंधन को 'शराब' कहते हैं। उन्हें स और श का अंतर भी नहीं मालूम। अखिलेश ने कहा कि सीमा पर तैनात किसान के बेटे के कारण देश सुरक्षित है। जम्मू-कश्मीर में जवानों की शहादत पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश को बुलेट ट्रेन की नहीं, जवानों को बुलेट पू्रफ जैकेट की जरूरत है। अखिलेश ने पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के दावे पर भी सवाल उठाए और कहा कि अमेरिका ही इसको गलत बता रहा है।

उन्होंने कहा कि यह केवल मोदी सरकार के पांच साल का इम्तिहान ही नहीं है, योगी सरकार के दो साल की परीक्षा भी होनी है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार से सावधान रहने को कहा। काला धन, भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आवारा पशु, मेक इन इंडिया आदि मुद्दों पर भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। हम भी ढूंढ़ निकालेंगे

योगी बाबा की चिलम

सपा की चुनावी सभा में अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर कई बार हमला बोला। कहा कि सपाइयों के सीएम आवास से टोंटियां ले जाने वाली बात प्रचारित की गई। जब उनकी सरकार आएगी तो वह भी सीएम आवास में योगी बाबा की चिलम ढूंढ़ निकालेंगे। अखिलेश ने कहा, बंदर भगाने को सीएम हनुमान चालीसा पढ़ने को कहते हैं, उन्हें कंप्यूटर तक चलाना नहीं आता।

चौकीदार की चौकी

छीन लेंगे दूध वाले

अखिलेश ने यह भी कहा कि बिना दूध के चाय बढि़या नहीं बनती। वे चाय वाले हैं तो हम दूध वाले हैं। अब चाय वाले चौकीदार बनकर आ गए हैं। हम चौकीदार की चौकी छीन लेंगे। हींग का तड़का लगाया,

आलू भी याद आया

सपा अध्यक्ष ने चुनावी सभा में स्थानीय मुद्दों को भी छुआ। कहा कि सीएम योगी ने हाथरस के हींग कारोबार को बढ़ावा देने की बात कही थी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कारोबार बढ़ा? फिर कहा कि आलू की लागत बढ़ती जा रही है। सरकार कह रही है कि आलू खरीदेगी। अखिलेश ने पूछा, किसी का आलू सरकार ने खरीदा?

गर्मी में कराया चुनाव,

सबक जरूर सिखाओ

अखिलेश यादव चुनावी सभा में गर्मी को मुद्दा बनाना भी नहीं भूले। अखिलेश ने चुनाव आयोग को दरकिनार कर कहा कि सरकार ने जानबूझकर एक महीने बाद चुनाव कराया है। गर्मी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। ऐसी सरकार को सबक सिखाना जरूरी है। खरे हैं पर खराब नहीं सुमन

महागठबंधन के प्रत्याशी रामजीलाल सुमन अपने चिर-परिचित अंदाज में सभा के दौरान लोगों को माइक से डांटते-फटकारते रहे। सुमन को लेकर अखिलेश ने लोगों से कहा कि सुमन खरे हैं, पर खराब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सुमन लोगों को अक्सर डांट देते हैं लेकिन वह मन के बुरे नहीं हैं। उन्होंने सुमन को लेकर चुटकी भी ली। भाजपा के 2047 में देश को विकसित बनाने की बात पर पूछा, सुमनजी आपकी उम्र तब क्या रहेगी? उन्होंने लोगों से कहा कि सुमन अकेले सपा के नहीं, बल्कि बसपा और रालोद के भी प्रत्याशी हैं। सभा में नहीं पहुंचे रामवीर उपाध्याय

महागठबंधन की यह पहली बड़ी चुनावी सभा थी। इस सभा से बसपा के प्रमुख नेताओं ने दूरी बनाए रखी। बसपा से केवल जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह ही नजर आए। रालोद से गेंदालाल चौधरी को छोड़कर कोई नेता नजर नहीं आया। बसपा के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय या उनके परिवार से कोई शख्स इस सभा में नहीं पहुंचा। सभा में ये रहे मौजूद

सभा के दौरान मुख्य मंच पर प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के अलावा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव, बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह, रालोद जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी, एमएलसी जसवंत सिंह, पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, अमर सिंह यादव, राकेश सिंह, जफर आलम, युवराज सिंह, रामनारायण काके आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष भोला पहलवान, बबलू यादव, गिनेश यादव, आरपी सिंह, मूलचंद निम, मूलशंकर बघेल, एसपी सिंह सेंगर, राजपाल यादव, राजू सिसौदिया, संजीव यादव, विजेंद्र सिंह, हर्षकांत कुशवाह, अशोक रत्न, अशरफ बेग आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी