दो सौ मीटर दौड़ में लवली व मेंढक दौड़ में रोहित अव्वल

भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन संवाद सूत्र हाथरस सिकंदराराऊ में रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में दो दिवसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:53 AM (IST)
दो सौ मीटर दौड़ में लवली व  मेंढक दौड़ में रोहित अव्वल
दो सौ मीटर दौड़ में लवली व मेंढक दौड़ में रोहित अव्वल

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ में रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राना ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान डॉ.राना ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिभा में निखार आता है। जिन विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है वह विद्यालय ही सर्वागीण शिक्षा देने का काम करते हैं।

प्रतियोगिता में दूसरे दिन जूनियर लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में लवली, मेंढक दौड़ में रोहित, 200 मीटर सीनियर लड़कियों की दौड़ में कुमारी कीर्ति, लड़कों की दौड़ में सौरव कुमार, मटकी दौड़ में कुमारी राधा, मुंह से गेंद ले जाने में प्राइमरी में अक्षय कुमार, मोनू कुमार, नींबू चम्मच प्रतियोगिता में हेमंत कुमार, जूनियर की मुंह से गेंद प्रतियोगिता में आशू कक्षा 6, लंबी कूद में राजेश कुमार, लूडो में विशाल, कैरम में निकिता, कुर्सी दौड़ में हितेश कुमार, बैडमिंटन में अभिषेक और बैलून ब्लास्ट प्रतियोगिता में जयप्रभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पीत पट्टिका पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्वेन्द्र शर्मा थे। अध्यक्षता प्राचार्य डा. अरविंद शर्मा ने तथा संचालन प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में वीरपाल सिंह यादव, विजय सिंह, आकिब कुरैशी, सोनू प्रधान, प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, संजीव चौहान, ऋषि सिसोदिया, नवीन यादव, रिंकू सिंह, राणा मुनी प्रताप, ज्ञानी सिसोदिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी