आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं आईं किटें

संस, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़े को रोकने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 12:07 AM (IST)
आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं आईं किटें
आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं आईं किटें

संस, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है, लेकिन आधार कार्ड बनाने की किट अभी तक लखनऊ से प्राप्त नहीं हो पाई हैं। इस कारण 80 फीसद बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाए हैं। इस बारे में अब बीएसए रेखा सुमन ने अब डायरेक्टर बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है। बताते चलें कि लखनऊ से कोर कम्यूनिकेशन एंड सप्लायर्स एजेंसी को आधार कार्ड बनवाने की किट भेजनी थीं। जिले में सात ब्लाक हैं, प्रत्येक ब्लाक में दो-दो किट उपलब्ध करानी थीं। उच्च अधिकारियों ने लखनऊ की संस्था को नामित किया था, लेकिन पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी अभी तक किट उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में शिक्षकों ने अपनी मौजूदगी में जैसे-तैसे बच्चों के आधार कार्ड बनवाए। अब नवीन सत्र के शुरु हो जाने के बाद अधिकारी बच्चों के आधार कार्ड न बनने को लेकर चिंतित हैं।

chat bot
आपका साथी