अवैध वसूली के अड्डे हैं सड़क पर स्टैंड

तालाब चौराहा पुल के नीचे अवैध तरीके से खड़े किए जा रहे वाहन पुरानी कलक्ट्रेट में भी वाहन खड़ा करते हैं संचालक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 01:12 AM (IST)
अवैध वसूली के अड्डे हैं सड़क पर स्टैंड
अवैध वसूली के अड्डे हैं सड़क पर स्टैंड

आकाश राज सिंह, हाथरस : शहर में जगह-जगह डग्गेमार और मालवाहक वाहनों के अवैध अड्डे जहां जाम की समस्या बन रहे हैं, वहीं पुलिस और नगर निकायकर्मियों के लिए अवैध कमाई के अड्डे भी बने हुए हैं। नगर में स्थाई पार्किंग और ट्रांसपोर्टनगर नहीं होने से यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। शहर में बीस से अधिक स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग बना रखी है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अवैध पार्किंग पर अधिकारियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है मगर अब इसका स्थायी समाधान ढूंढ़ना जरूरी हो गया है।

शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह-जगह वाहन चालकों ने ही मनमानी पार्किंग बना रखी है। यहां पर दो पहिया व चार पहिया सहित सभी तरह के वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। ये वाहन शहर से गुजर रहे विभिन्न मार्गाें व बाजारों में सड़कों के किनारे खड़े होते हैं। शहर के चौराहे व फुटपाथ भी इनसे नहीं बचे हैं। जहां मर्जी होती है, वहीं वाहन खड़ा करके चालक चले जाते हैं। इससे बड़ी समस्या वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को होती है। इसी के चलते शहर में जगह-जगह जाम लगता रहता है। शहर में बीस से अधिक

स्थानों पर अवैध पार्किंग

शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए बीस से अधिक जगहों पर पार्किंग बना रखी है। इनमें तालाब चौराहा, इगलास अड्डा, पुरानी कलक्ट्रेट, जलेसर रोड, सादाबाद गेट तिराहा, नगर पालिका के सामने, मेंडू रोड, ओढ़पुरा बिजलीघर तिराहा, आगरा-अलीगढ़ बाइपास रोड सहित कई स्थान शामिल हैं। शहर में तालाब चौराहा पर सबसे बड़ी अवैध पार्किंग हैं। पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

सड़क के किनारे पार्किंग बनाकर वाहन चालकों से अवैध वसूली की जाती है। तहसील सदर के बाहर भी पार्किंग बना रखी है, यहां दो पहिया वाहनों से 10 रुपये वसूले जाते हैं। इसके अलावा टेंपो, ईको, मैजिक वाहन चालकों से सभी मार्गों पर प्रति चक्कर 20 से 50 रुपये तक वसूले जाते हैं। वहीं अन्य जिले व रूट से आने वालों से तो मनमाना शुल्क पार्किंग के कथित ठेकेदारों द्वारा वसूला जाता है। नगर पालिका के रिकार्ड में

दर्ज नहीं कोई पार्किंग स्थल

शहर में नगर पालिका के रिकार्ड में शहर के अंदर कोई पार्किंग दर्ज नहीं है। पालिका के अधिकारी बताते हैं कि पांच साल पहले पार्किंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब अवैध पार्किग को चिह्नित किया जा रहा है।

वर्जन -

शहर में अभी तक कोई पार्किंग नगर पालिका में दर्ज नहीं है। पार्किंग बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जगह का चयन होते ही पार्किंग बनाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस

chat bot
आपका साथी