बुखार से पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ा

चंदपा के गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप जारी पूरा गांव बुखार की चपेट में ब्लर्ब- चिकित्सकों की टीम तीसरे दिन भी गांव में पहुंची चिकित्सकों का दावा- किसी को डेंगू नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:22 AM (IST)
बुखार से पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ा
बुखार से पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ा

जागरण संवाददाता, हाथरस : बुखार के प्रकोप से पत्नी की मौत के बाद 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पति ने भी बुखार से ही दम तोड़ दिया। मंगलवार तड़के आगरा में उपचार के दौरान मौत हुई। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव के चार लोग और गंभीर हैं, जिन्हें आगरा ले जाया गया है। मंगलवार को भी गांव में लोगों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाएं दी गईं।

चंदपा के गांव कछपुरा में एक सप्ताह से बुखार का प्रकोप है। ऐसा कोई घर नहीं, जहां चारपाई न बिछी हो। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मामला हाइलाइट होने पर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूले। मंगलवार को अधिकारियों ने गांव में दौड़ लगा दी। गांव के रहने वाले अजीत का पूरा परिवार बुखार से पीड़ित था। अजीत के अलावा उनकी पत्नी नीलम (35), बेटी नेहा (13), नीतू (9) व बेटा अरुण (11) भी बुखार से पीड़ित थे। अजीत व नीलम की हालत अधिक खराब थी। गांव में नीलम ने रविवार देर रात दम तोड़ दिया था। इसके बाद गांव में बुखार की खबर आग की तरह फैली। आनन-फानन टीम गांव में पहुंची तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पहले दिन दो सौ लोगों की स्लाइड तैयार कर जांच को भेजी गईं। अजीत को परिजन आगरा ले गए थे। मंगलवार तड़के चार बजे अजीत ने भी दम तोड़ दिया। अजीत की तीन बेटी व एक बेटा है, जिनमें रश्मि सबसे बड़ी है। मां को मुखाग्नि देने के बाद बेटे ने मंगलवार को पिता को मुखाग्नि दी। मां-बाप का साया उठने से बच्चे आहत हैं तथा सदमे में हैं। परिवार के लोगों का भी बुरा हाल है। अजीत चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। सभी के परिवार गांव में अलग रहते हैं। बुखार से पीड़ित तीनों बच्चों की हालत में कुछ सुधार है।

इनके अलावा गांव के पूजा (28) पत्नी पंकज, मनीषा (22) पत्नी श्रीकांत, सुल्तान (18) पुत्र लालाराम व स्नेहा (19) पुत्री जनक सिंह की बुखार से हालत खराब है तथा उन्हें आगरा ले जाया गया है। गांव के लोग दहशत में हैं। 128 के लिए ब्लड सेंपल

स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को 128 लोगों के ब्लड सेंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार तक आएगी। इनके अलावा सोमवार को लिए सेंपल की रिपोर्ट बुधवार को आएगी। चार मरीज मलेरिया के पाए गए हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। डेंगू की जांच के लिए सेंपल अलीगढ़ भेजे गए हैं। डीएम व एसडीएम ने किया दौरा

हाथरस : एक ही गांव में सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित होने की जानकारी पर अधिकारियों में खलबली मची। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार मंगलवार को गांव में पहुंचे तथा ग्रामीणों का हाल जाना। इस दौरान सीएमओ डा. बृजेश राठौर व एसडीएम सादाबाद भी गांव में पहुंचे। डीएम ने गांव वालों से बात की। स्वास्थ्य कैंप की स्थिति देखी। ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर चारपाई बिछी है तथा उन्हें उपचार नहीं मिल रहा। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को गांव में सफाई कराने के भी निर्देश दिए। एसडीएम सदर नितीश कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती मरीज व उनके तीमारदारों से पूछताछ की। एसडीएम ने कछपुरा के मरीजों के बारे में पूछा, लेकिन वहां कछपुरा का कोई मरीज भर्ती नहीं था। साफ-सफाई के अलावा वायरल के प्रकोप को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश सीएमएस को दिए।

chat bot
आपका साथी