राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते की गई शिकायत

हाथरस प्रत्याशियों के फर्जी शपथ पत्र लगाने की शिकायत मामले में जांच अधिकारी ने नोटरी शपथकर्ता भगवती पौरुष एडवोकेट से स्पष्टीकरण मांगा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:47 AM (IST)
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते की गई शिकायत
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते की गई शिकायत

हाथरस : प्रत्याशियों के फर्जी शपथ पत्र लगाने की शिकायत मामले में जांच अधिकारी ने नोटरी शपथकर्ता भगवती पौरुष एडवोकेट से स्पष्टीकरण मांगा था। इस संबंध में भगवती पौरुष ने अपना जवाब जांच अधिकारी को लिखित में दिया। भगवती पौरुष का कहना है कि सभी नोटरी शपथपत्रों को उनके द्वारा हस्ताक्षरित एवं नोटरी से सत्यापित किया गया है। उनका आरोप है कि मामले में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, अवैध वसूली व ब्लैकमेल करने की मंशा से यह शिकायत की गई है। उनका कहना है कि सभी के अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर उनके रजिस्टर में अंकित हैं। उन्होंने जांच अधिकारी से शिकायत की प्रति के अलावा नोटरी शपथपत्रों की प्रति भी मांगी है, जिससे वे और विस्तारपूर्वक जानकारी दे सकें। जवाब देने के लिए भगवती पौरुष कलक्ट्रेट पहुंचे तथा लिखित में जवाब अधिकारी को सौंपा। उनके साथ दी कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, गोपाल प्रसाद शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुनील वर्मा, केके दीक्षित, योगेंद्र मोहता, रतन शर्मा आदि अधिवक्ता भी थे।

chat bot
आपका साथी