बकरीद पर भी बिजली सप्लाई ने दिनभर छकाया

संकट -बेहतर बिजली सप्लाई देने का किया था वायदा कई बार हुई गुल -गांवों में 18 घंटे बिजली देने का शेड्यूल हुआ जारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:23 AM (IST)
बकरीद पर भी बिजली सप्लाई ने दिनभर छकाया
बकरीद पर भी बिजली सप्लाई ने दिनभर छकाया

संवाद सहयोगी, हाथरस : बकरीद के मौके पर बेहतर बिजली सप्लाई दिए जाने के दावे खोखले साबित हुए। दिन में कई बार बिजली सप्लाई ने छकाया। जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पिछले काफी समय से आए दिन कभी लोकल फॉल्ट तो कभी बारिश के कारण विद्युत सप्लाई बाधित रही। विभाग के उच्च अधिकारियों ने रक्षाबंधन और ईद के मौके पर बेहतर बिजली सप्लाई दिए जाने की बात कही थी। सोमवार को बकरीद के मौके पर सुबह से ही दिन में कई बार रामलीला मैदान, खंदारी गढ़ी, आवास विकास, सरक्यूलर रोड, पंजाबी मार्केट सहित देहात क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित रही।

आवास विकास सेक्टर चार को जिस ट्रांसफार्मर से सप्लाई मिलती है। दोपहर में उसके फ्यूज उड़ जाने के कारण देर शाम सात बजे तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। सात बजे करीब कर्मचारी फ्यूज को सही करने के लिए पहुंचे।

-----

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी 18 घंटे बिजली

इस महीने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली सप्लाई दिए जाने का प्लान जारी कर दिया गया है। टीटीजेड को छोड़कर अन्य ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी। शाम के 5.30 से सुबह 5.30 मिनट तक व सुबह 8.30 से 2.30 बजे तक का प्लान जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी