डॉ.ममता संग गाएंगे, झूमेंगे आप और हम

आयोजन -29 नवंबर को होने वाली भव्य भजन संध्या का बेसब्री से है इंतजार -दैनिक जागरण व दीप इंटर कालेज मेंडू की ओर से होगा कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:05 AM (IST)
डॉ.ममता संग गाएंगे,  झूमेंगे आप और हम
डॉ.ममता संग गाएंगे, झूमेंगे आप और हम

जागरण संवाददाता, हाथरस : देश की मशहूर गायिका डॉ. ममता जोशी के भजनों पर झूमने का मौका हाथरस के लोगों को भी मिलने वाला है। दैनिक जागरण और दीप इंटर कालेज मेंडू के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन 29 नवंबर को होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को इस बारे में खबर छपते ही तमाम लोगों ने आयोजन के संबंध में जिज्ञासा प्रकट की है और शामिल होने की इच्छा जाहिर की।

दीप इंटर कालेज मेंडू के खेल मैदान में 29 नवंबर की शाम चार बजे से भजन संध्या का आयोजन होना है। दैनिक जागरण अपने हर कार्यक्रम की तरह इसे भी भव्यता प्रदान करने की कवायद में जुट गया है। तैयारियों का खाका खिंच चुका है।

अपने सूफी गीत-संगीत से देशभर में धाक जमा चुकीं मशहूर गायिका डॉ. ममता जोशी को सुनने के लिए भी हाथरस के लोग भी बेताब हैं। बस इंतजार डॉ.ममता जोशी के साथ झूमने और गाने का होने लगा है।

ये हैं सहयोगी : श्रीराम स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल साइंस, आरपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, प्रेम रघु ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, श्री बलवंत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, ब्रजनाथ आयुर्वेद, गुप्ता मैन्सन, मैराज हॉस्पिटल, स्नेह हॉस्पिटल।

chat bot
आपका साथी