पुलिस से परेशान होकर सीएम से लगाई गुहार

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद के गांव घाटमपुर के दो युवकों ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 12:46 AM (IST)
पुलिस से परेशान होकर  सीएम से लगाई गुहार
पुलिस से परेशान होकर सीएम से लगाई गुहार

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद के गांव घाटमपुर के दो युवकों ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली यूपी पर कोतवाली पुलिस की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि पुलिस के परेशान करने से वे कर्ज में डूबते जा रहे हैं और आलू की फसल भी बर्बाद होती दिखाई दे रही है क्योंकि पुलिस कृषि कार्य में बाधा पहुंचा रही है। इन युवकों का एक भाई एक मामले में वांछित चल रहा है। इसके कारण पुलिस दोनों युवकों को परेशान कर रही है।

विकास कुमार का तयेरा भाई और जगदीश कुमार का भाई छेड़छाड़ के मामले में फरार हैं। वांछित युवक के भाई जगदीश की मानें तो उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। दोनों ने शिकायत में बताया है कि जब से वह फरार है तब से पुलिस उन्हें लगातार परेशान कर रही है। विकास और जगदीश ने लोन पर टै्रक्टर लिया हुआ है लेकिन पुलिस के डर से न तो वह खेती का कार्य कर पा रहे हैं और न ही लोन की किस्त जमा हो पा रही है। परिवार वाले भी परेशान हैं। खेत में आलू की फसल तैयार खड़ी है लेकिन उन्हें पुलिस कार्रवाई का डर सता रहा है। दोनों युवकों ने अलग अलग शिकायत कर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। विकास का कहना है कि पुलिस तो उसके पिता को भी बंद करने की धमकी देती है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उसका टै्रक्टर फाइनेंस कम्पनी ले जाएगी और चालीस बीघा आलू की फसल नष्ट हो जाएगी। उसका परिवार बर्बाद हो जाएगा। जगदीश कुमार का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस उसके साथ कई बार मारपीट कर चुकी है जबकि वह दिव्यांग है।

chat bot
आपका साथी