विकास कार्यो में दिखाई गई हाथरस की झूठी तस्वीर

- सपाइयों ने माधव कुंज की सड़क को सपा कार्यकाल में बनने का किया दावा - कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध बोले विकास कार्यो का कराएंगे भौतिक सत्यापन - माधव कुंज की सड़क सपा कार्यकाल में बनने का दावा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:02 AM (IST)
विकास कार्यो में दिखाई गई हाथरस की झूठी तस्वीर
विकास कार्यो में दिखाई गई हाथरस की झूठी तस्वीर

फोटो- 38

आरोप

- सपाइयों ने माधव कुंज की सड़क को सपा कार्यकाल में बनने का किया दावा

- कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, बोले विकास कार्यो का कराएंगे भौतिक सत्यापन

- माधव कुंज की सड़क सपा कार्यकाल में बनने का दावा

जासं, हाथरस: एलआइसी बिल्डिग के पीछे माधव कुंज कॉलोनी में बनीं सड़कों में फजीहत के बीच शनिवार को नया मोड़ आ गया। सपा के पूर्व प्रत्याशी राम नारायण काके समर्थकों के साथ कॉलोनी पहुंचे और उक्त सड़क योगी सरकार के कार्यकाल में बनने के दावे का गलत बताया।

कहा कि यह सड़क सपा सरकार के समय बनी हैं। भाजपा की किताब में 3 साल के विकास कार्यो की जो तस्वीर हाथरस को लेकर दिखाई गई है वह पूरी तरीके से भ्रामक व झूठी है। सरकार ने 3 वर्ष के विकास कार्यो की जो बुकलेट प्रकाशित की है उसमें सपा सरकार के समय किए गए कार्यो को भी शामिल दिखाया गया है। अधिकारी और भाजपा के नेता लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि एलआईसी ऑफिस के पीछे माधव कुंज कॉलोनी की सभी सड़कें वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 में बनी हैं। तब प्रदेश में सपा सरकार थी, जबकि भाजपा की सरकार का गठन ही मार्च 2017 में हुआ था। प्रभारी मंत्री ने हाथरस आकर झूठे विकास कार्यो को गिना कर जनता को गुमराह किया है। सपा जिले के सभी विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन करेगी।

इस दौरान गौरीशंकर बघेल, मोहम्मद इरशाद शाह, तेजपाल सिंह कुशवाह, अशोक कुमार दिवाकर, गोविद सिंह सिसौदिया, छोटे लाल दिवाकर, पिटू दिवाकर, सुनील भारती, हाजी नवाब हसन, मंजूर अहमद अब्बासी, दिनेश भारती, सीताराम सविता, विजय पाल सिंह, लाखन पहलवान एवं कमालुद्दीन मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी