भाजपा शासन में पहली बार राशन कार्ड बंटे

-पूर्व सीएम के फोटो वाले राशन कार्डों को लिया था वापस -एसडीएम व चेयरमैन ने मिलकर बांटे गरीबों को राशन कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 01:01 AM (IST)
भाजपा शासन में पहली  बार राशन कार्ड बंटे
भाजपा शासन में पहली बार राशन कार्ड बंटे

संवाद सूत्र, हाथरस : पूर्व सीएम अखिलेश यादव के फोटोयुक्त राशन कार्डों को भाजपा सरकार बनते ही वापस ले लिया गया था। नए राशन कार्डों का वितरण सासनी नगर पंचायत क्षेत्र के गरीबों को रविवार को एक समारोह में एसडीएम व चेयरमैन ने किया।

उचित दर विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शासन-प्रशासन तरह-तरह की प्रक्रिया अपना रहा है। नए राशनकार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे पुराने फटे एवं पर्चियों से मिलने वाली राशन सामग्री नए कार्डों के माध्यम से मिलेगी। परिवार का कोई भी सदस्य पीओएस मशीन के माध्यम से उंगली या अंगूठा स्केन कराने के बाद राशन ले सकता है। रविवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नगर क्षेत्र के उपभोक्ता एकत्रित हुए, जिन्हें एसडीएम नीतीश कुमार ¨सह एवं चेयरमैन लालता प्रसाद ने राशन कार्ड दिए।

chat bot
आपका साथी