एससी-एसटी एक्ट के विरोध का धरना टला

संस, हाथरस : एससी-एसटी एक्ट के विरोध को लेकर रविवार को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन प्रशासन की अनुमति न मिलने से टालना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:16 AM (IST)
एससी-एसटी एक्ट के विरोध का धरना टला
एससी-एसटी एक्ट के विरोध का धरना टला

संस, हाथरस : एससी-एसटी एक्ट के विरोध को लेकर रविवार को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन प्रशासन की अनुमति न मिलने से टालना पड़ा।

संरक्षक गिरीश गौड़ एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सुदर्शन शर्मा एडवोकेट ने किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन ने 23 सितंबर को पुरानी कलक्ट्रेट पर एससी-एसटी एक्ट के विरोध में प्रस्तावित धरने को अनुमति नहीं दी, यह ओछी मानसिकता है। इसे लेकर हम पुलिस की ¨नदा करते हैं। अनुमति न मिलने पर इस आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन से अनुमति के बाद एससी-एसटी एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाब में कार्य कर रही है। सवर्ण समाज का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एससी-एसटी एक्ट में किए बदलाव को जब तक केंद्र सरकार नहीं हटाएगी, तब तक सवर्ण समाज चुप नहीं बैठेगा। इस काले कानून को लगाने वालों पर दस लाख रुपये का दंड निर्धारित न करने तक आंदोलन चलेगा। बैठक में रामनिवास रावत, राम मोहन उपाध्याय, बंटी दीक्षित, अवधेश शर्मा, कालीचरण उपाध्याय, अतुल शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री, सुरेश शर्मा, पवन शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी