प्रदेश में 11 दिन में 23 ब्राह्मणों की हत्या पर जताया गुस्सा

-विप्र सेवा समाज ने ब्राह्मणों की हत्या पर सरकार पर किया प्रहार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:45 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 12:45 AM (IST)
प्रदेश में 11 दिन में 23 ब्राह्मणों  की हत्या पर जताया गुस्सा
प्रदेश में 11 दिन में 23 ब्राह्मणों की हत्या पर जताया गुस्सा

संवाद सूत्र, हाथरस : विप्र सेवा समाज वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक सादाबाद के मोहल्ला रतनपुरी में विधानसभा प्रभारी एमसी शर्मा के आवास पर मंडल संयोजक अरुण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदेश में हो रही ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याओं को लेकर रोष व्यक्त किया। बैठक में जिला प्रभारी केके शर्मा ने बताया कि पिछले 11 दिन में 23 ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या कर दी गई है। योगी सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। विधानसभा प्रभारी एमसी शर्मा एवं मंडल संयोजक अरुण शर्मा ने कहा कि जिस हिसाब से ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या की गई है, अब तक किसी सरकार में ऐसा नहीं हुआ। इस मौके पर सतीश चंद्र रावत, पुष्पेंद्र उपाध्याय,गोविद रावत, प्रवीण शर्मा, पिकू गौतम, भगवती गौतम, अंशुल शर्मा, अमित शर्मा, विजेंद्र शर्मा, मनोज गौतम, मधुर सारस्वत,बबलू पचौरी, ललित पाराशर, विकास पाराशर, घनश्याम शर्मा, प्रभाकर शर्मा, योगेंद्र ओझा, योगेश पचौरी,प्रमोद शर्मा, संजीव शर्मा सहित अनेक ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी