लाउडस्पीकर से अजान करने पर कार्रवाई की चेतावनी

संसू हाथरस हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद लाउडस्पीकर से अजान किए जाने की शिकायत पर कोतवाल ने मोहल्ला सराय उम्दा बेगम स्थित मस्जिद पर पहुंचकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन किए जाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 06:01 AM (IST)
लाउडस्पीकर से अजान करने पर कार्रवाई की चेतावनी
लाउडस्पीकर से अजान करने पर कार्रवाई की चेतावनी

संसू, हाथरस : हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद लाउडस्पीकर से अजान किए जाने की शिकायत पर कोतवाल ने मोहल्ला सराय उम्दा बेगम स्थित मस्जिद पर पहुंचकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन किए जाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि नगर के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम में मस्जिद पर लाउडस्पीकर पर अजान की जा रही है। कोतवाल प्रवेश राणा एवं क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने मस्जिद पहुंचकर वहा मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि इलाहाबाद उच्चन्यायालय ने आदेश दिया है कि लाउडस्पीकर से अजान नहीं होगी। सभी लोग उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोतवाल प्रवेश राणा ने बताया कि वह शिकायत मिलने पर लोगों को हाईकोर्ट के माइक पर अजान न किये जाने की जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी