'शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए'

फोटो-1-2 मेला पंडाल में सोमवार रात हुआ देवी जागरण भोर तक बही भक्ति की बयार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 12:17 AM (IST)
'शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए'
'शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए'

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में सोमवार रात विशाल देवी-जागरण का आयोजन किया गया। भक्ति संगीत के आयोजन का शुभारंभ पूर्व मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर ने किया।

मां सरस्वती जागरण पार्टी के संचालक श्याम दहलवी ने 'मैने मनाया तेरा लाड़ला गणेश' पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गीतकार खुशबू शर्मा ने भक्ति गीत 'याद तुमने मेरी भुलाई है, कान्हा तेरी बेवफाई है' से वातावरण भक्तिमय कर दिया। इसके बाद 'आ मां आ.. तुझे दिल ने पुकारा', 'शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए' आदि भजन प्रस्तुत किए। कलाकार अमरतान, शिवानी शर्मा, सचिन जयपुरिया आदि ने भी शानदार प्रस्तुति दी। देवी जागरण में श्रद्धालुओं ने भोर तक भक्ति रस का पान किया।

आयोजन के मुख्य अतिथियों में अपर जिलाधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला व उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार मौजूद थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में बौहरे विशाल शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा बंटी भैया, संजीव पंडित, शरद उपाध्याय, राकेश शर्मा आदि भी थे। सभी अतिथियों का जोशीला स्वागत संयोजक प्रमोद दहलवी व उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में जागरण के कलाकारों ने मां काली, दुर्गा, गणेश, राधा-कृष्ण व शंकर पार्वती आदि की झांकियां भी पेश कीं जो दर्शकों को खूब भाये। भक्ति संगीत का यह कार्यक्रम तड़के चार बजे तक चला।

chat bot
आपका साथी