रिटायर्ड शिक्षक के बैंक खाते से पार किए 60 हजार

हाथरस : सादाबाद में वन विभाग गली राया रोड निवासी रिटायर्ड शिक्षक ईश्वरी ¨सह ने अपने पड़ोसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Nov 2017 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 12 Nov 2017 12:18 AM (IST)
रिटायर्ड शिक्षक के बैंक खाते से पार किए 60 हजार
रिटायर्ड शिक्षक के बैंक खाते से पार किए 60 हजार

हाथरस : सादाबाद में वन विभाग गली राया रोड निवासी रिटायर्ड शिक्षक ईश्वरी ¨सह ने अपने पड़ोसी युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बैंक खाते से 60 हजार 500 रुपये निकाल लेने की कोतवाली में शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मांट शाखा में उनका खाता है। हाल में ही उनका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया था तो बैंक ने दूसरा एटीएम कार्ड जारी किया। वह एसबीआइ की मांट शाखा में एटीएम कार्ड का पिन लेने गए तो बैंक कर्मियों ने पिन ऑनलाइन निकलवाने की सलाह दी। कार्ड नंबर के जरिये एसबीआइ की बेवसाइट से पिन निकल आता है। ईश्वरी ¨सह ने अपने पड़ोसी युवक दीपक कौशिक पुत्र मनोहर लाल कौशिक से एटीएम कार्ड का पिन निकलवाया। इस दौरान दीपक ने ईश्वरी ¨सह के साथ धोखाधड़ी कर दी। कार्ड नंबर और पिन के सहारे उसने मोबाइल एप पे-टीएम व मोबी क्विक के सहारे उनके खाते से रुपये पार कर दिए। पासबुक एंट्री कराते ही दीपक की पोल खुल गई। ईश्वरी ¨सह के बेटे जयप्रकाश ने जब दीपक से पैसे के बारे में पूछा और पैसा लौटाने की बात कही तो वह उन पर हावी हो गया। धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी