301 सर्विस मतदाताओं ने डाले वोट

प्रशिक्षण का दूसरा दिन -दूसरे दिन भी मतदान कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण -डीएम बोले निसंकोच करें आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 01:20 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:21 AM (IST)
301 सर्विस मतदाताओं ने डाले वोट
301 सर्विस मतदाताओं ने डाले वोट

जासं, हाथरस : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि कर्मचारी मतदान कार्य में नि:संकोच चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। भयमुक्त होकर चुनाव कराएं। किसी भी स्थिति में डरने की जरूरत नहीं। पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से चुनाव कराएं। चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। प्रशिक्षण के दूसरे दिन कुल 301 कर्मचारियों ने विधानसभावार फेसलिटी सेंटर पर अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया। हाथरस में 238, सादाबाद में 14, सि.राऊ में 49 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रशिक्षण के दौरान डीएम लक्षकार ने कहा कि सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर निर्धारित समय से पहुंचकर सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया हर हाल में शुरू करा देंगे। किसी भी स्थिति में किसी भी बूथ पर री-पोल न होने पाए। डीएम ने सभी पीठासीन अफसरों को केंद्रों पर श्योर मिनिमम फैसेलिटी को देखने के निर्देश दिए। कहा कि कर्मचारी मतदाता से पूर्ण संतुष्ट होने के बाद ही मतदान कराएं। डीएम ने मतदान में कार्मिकों की अहम भूमिका बताते हुए प्रशिक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। डीएम ने कहा कि ड्यूटी के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर भोजन की व्यवस्था रहेगी। वीयू-सीयू को खिड़की के पास न रखें। मॉंक पोल के बाद क्लियर बटन जरूर दबाएं। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता किसी भी हालत में भंग नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन मतदान के दौरान बड़ी सावधानीपूर्वक किया जाए। जिससे किसी भी केंद्र पर पुन: मतदान की आवश्यकता न पड़े। कार्मिक प्रभारी एसपी सिंह एवं कार्मिक प्रशिक्षण अश्वनी कुमार मिश्रा ने कर्मियों से सभी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों से एजेंट बनाते समय एजेंटों के बैकग्राउंट की जानकारी करने को भी कहा, जिससे किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति एजेंट न बन जाए। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम डा. अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम सासनी हरीशंकर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारीलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी