2883 ने छोड़ी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा

?? ???????? ?? ???? ??????? ??????? ?????? ?? ??? ?????????????? ?? ?????? ??????? ???? ????? 604 ?????? ???? ????? 892 ?? ?? ??? ????? 882 ???? ????? ??.??? 800 ??????? ???? ????? ??.??? 429 ???? ???? ????? ?????? 1158 ??????? ???? ????? 822 ???? ???? ????? ???? 539 ---------

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 12:50 AM (IST)
2883 ने छोड़ी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा
2883 ने छोड़ी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा

संवाद सहयोगी, हाथरस : अगसौली स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को आठ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा करवाई गई। कुल पंजीकृत 6126 में से 3243 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 2883 ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसरों ने केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं। जवाहर नवोदय विद्यालय के अफसरों ने भी छापेमारी की। फर्श पर बैठकर देनी पड़ी परीक्षा

सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद में एक कक्ष में विद्यार्थियों को फर्श पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। यहां परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी, इसलिए अव्यवस्था रही। इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

परीक्षा केंद्र का नाम, उपस्थित, अनुपस्थित

सरस्वती इंटर कॉलेज, 370, 234

आरपीएम इंटर कॉलेज, 488, 404

केएल जैन कॉलेज, 437, 445

आर्य कन्या सिकंदराराऊ, 369, 431

सरस्वती इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ, 191, 238

जनता इंटर कॉलेज सिकतरा, 542, 616

सादाबाद इंटर कॉलेज, 508, 314

जनता इंटर कॉलेज सहपऊ, 338, 201

chat bot
आपका साथी