1514 की रिपोर्ट निगेटिव, पांच लोग मिले पॉजिटिव

संक्रमित पांचों मरीजों को एल वन हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती इस बीच बारह लोग स्वस्थ होकर पहुंचे हॉस्पिटल से अपने घर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:02 AM (IST)
1514 की रिपोर्ट निगेटिव,  पांच लोग मिले पॉजिटिव
1514 की रिपोर्ट निगेटिव, पांच लोग मिले पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, हाथरस : सोमवार को 1514 लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। वहीं तमनागढ़ी के एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें मुरसान के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोमवार को एलवन हॉस्पिटल में भर्ती 12 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी और वो स्वस्थ होकर घर पहुंच गए।

सोमवार को मुरसान ब्लॉक के तमनागढ़ी में एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले। इनमें 55 वर्षीय महिला के अलावा 40 व 23 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। तीनों का सैंपल सोमवार को किट के जरिये लिया गया था। इसके अलावा सासनी बिजलीघर निवासी 25 वर्षीय महिला व बेरगांव निवासी 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला है। पाँचों मरीजों को एलवन हॉस्पिटल मुरसान में भर्ती कराया गया है।

12 ने दी कोरोना को मात

कोरोना वायरस संक्रमित 12 मरीज एल वन हॉस्पिटल से सोमवार को स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। इनमें इगलास रोड निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, नवीपुर खुर्द निवासी 23 वर्षीय युवक, नहरोई निवासी 38 वर्षीय महिला, लाखनू निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, सहपऊ के रुदायल निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, नगला टीका की 24 वर्षीय महिला, गांव बांण निवासी 55 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही मेंडू रेलवे स्टेशन के 25 वर्षीय स्टेशन मास्टर की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। मुरसान कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी की 45 वर्षीय पत्नी के अलावा दो बेटियों एक बेटे की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। परिवार के सदस्यों को हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया।

कोरोना मीटर

कुल केस / 24 घंटे में 292/5

सक्रिय केस/24 घंटे में 44/5

स्वस्थ्य हुए /24 घंटे में 244/12

कुल मौतें/24 घंटे में 4/0

कुल टेस्ट /24 घंटे 18052/900

chat bot
आपका साथी