1513 स्कूलों में होगी एमडीएम की चे¨कग

संवाद सहयोगी, हाथरस : स्कूलों में बच्चों को एमडीएम व मौसमी फलों के वितरण की पड़ताल होग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 12:52 AM (IST)
1513 स्कूलों में होगी एमडीएम की चे¨कग
1513 स्कूलों में होगी एमडीएम की चे¨कग

संवाद सहयोगी, हाथरस : स्कूलों में बच्चों को एमडीएम व मौसमी फलों के वितरण की पड़ताल होगी। 23 जुलाई को एक साथ समस्त बेसिक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

जिले में 1513 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख नौ हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाता है। स्कूली बैग, जूते-मोजे, स्वेटर, यूनिफार्म के अलावा एमडीएम का लाभ दिया जाता है। बच्चों के एमडीएम में के बारे में शिकायत आती रहती है। पिछले दिनों बीएसए हरिश्चंद्र ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर हकीकत देखी, जिसमें एनजीओ द्वारा दिए जा रहे एमडीएम में खामियां मिलीं। एनजीओ से जबाव मांगा। अब एमडीएम प्राधिकरण के निदेशक अब्दुल समद ने निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। एमडीएम, मौसमी फल वितरण की हकीकत को 23 जुलाई को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। राजस्व व पंचायत राज विभाग के कर्मियों के एमडीएम निरीक्षण में लगाया जाएगा। निर्देश हैं कि यदि एमडीएम क वितरण नहीं हो रहा तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। निरीक्षण के बाद सूचना का संकलित करके निर्धारित प्रारूप पर बीएसए के माध्यम से तीस जुलाई तक एमडीएम प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी जाए। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वो एमडीएम से संबंधित सभी सूचना पूरी करा लें। वहीं किचन में साफ, सफाई और मसाले आदि का प्रयोग हेड मास्टरों के जरिए सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी