तीन महिलाओं से प्लाट के नाम पर लाखों की ठगी

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस जंक्शन की तीन महिलाओं ने एक महिला के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमे

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST)
तीन महिलाओं से प्लाट के नाम पर लाखों की ठगी

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस जंक्शन की तीन महिलाओं ने एक महिला के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमे दर्ज कराए हैं। कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि तीनों महिलाओं से प्लाट के नाम पर लाखों रुपये ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है।

आशा कुमार पत्नी दुर्गपाल, सरिता पत्नी संतोष कुमार निवासीगण देवीनगर रोड व मनोरमा पत्नी भंवरपाल निवासी थरौला हाथरस जंक्शन ने गुरुवार को कोतवाली हाथरस गेट में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए हैं। तीनों ने कोर्ट के आदेश पर स्वेता ¨सह निवासी कैलोरा हाल निवासी देहरादून उत्तराखंड के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 व 406 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनका आरोप है कि आवासीय प्लाट के नाम पर स्वेता ¨सह ने उनके साथ ठगी की है। स्वेता ¨सह ने देवी नगर स्थित खसरा संख्या 51 में से आशा देवी से 226.66 वर्ग गज, मनोरमा से 200 वर्ग गज व सरिता से 500 वर्ग गज का सौदा तय किया था। तीनों महिलाओं के अनुसार 21 मार्च 2016 को स्वेता ¨सह ने उन्हें अलग-अलग समय पर तहसील सदर बैनामे के लिए बुलाया था। तीनों से प्लाट की रकम ले ली तथा स्टांप भी खरीदवा लिए। आरोप है कि स्वेता ¨सह ने आशा देवी से 6.24 लाख, मनोरमा से 5.21 लाख व सरिता से 8.64 लाख रुपये लिए थे। रुपये लेने के बाद ये लोग रजिस्ट्री में देरी करते रहे तथा काफी समय यूं ही जाया कर दिया। आरोप है कि रजिस्ट्री का समय बीतने पर स्वेता ¨सह ने दूसरे दिन रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया। तीनों महिलाओं का आरोप है कि रुपये लेने के बाद स्वेता ¨सह ने रजिस्ट्री नहीं की और देहरादून चली गई। तब से वे उन्हें समय देती आ रही हैं। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी