दो सफाई कर्मियों को किया निलंबित

संवाद सहयोगी, हाथरस : गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की मनमानी पर अंकुश शुरू हो गया है। बिना किसी सू

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 01:01 AM (IST)
दो सफाई कर्मियों को किया निलंबित

संवाद सहयोगी, हाथरस : गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की मनमानी पर अंकुश शुरू हो गया है। बिना किसी सूचना के लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे दो सफाई कर्मियों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम को जिले की ग्राम पंचायतों में चुने गए ग्राम प्रधानों द्वारा गांव की सफाई को लेकर तमाम शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। इनकी जांच शुरू हो गई है। मुरसान ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला बनारसी प्रहलाद में तैनात सफाई कर्मचारी गीता देवी बिना किसी सूचना के गांव में नहीं पहुंच रही हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद कराई गई जांच में यह शिकायत सही पाई गई। इसके चलते सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसे आरोप पत्र भी थमाया गया है। इसी तरह सासनी ब्लाक की ग्राम पंचायत बसईं काजी में तैनात सफाई कर्मी को एक सपा नेता का संरक्षण मिला हुआ है। इसके चलते वह गांव में सफाई के लिए नहीं पहुंच रहा है। लगातार अनुपस्थित रहने पर ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की। प्रकरण की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। इसके चलते वहां तैनात सफाई कर्मी कैलाश चंद्र को निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी