हर कैडेट का खुलेगा खाता

संवाद सहयोगी, हाथरस : रविवार की सुबह एडीजी एनसीसी लखनऊ से चलकर 9 यूपी बटालियन पहुंचे, जहां उन्होंने

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 02:08 AM (IST)
हर कैडेट का खुलेगा खाता

संवाद सहयोगी, हाथरस : रविवार की सुबह एडीजी एनसीसी लखनऊ से चलकर 9 यूपी बटालियन पहुंचे, जहां उन्होंने अधीनस्थों से परिचय लिया। मालखाने और रिकार्ड आदि को चेक किया। अधीनस्थों को नसीहत दी कि कैडेटों के संग अपने बच्चों की तरह व्यवहार करें।

पिछले कई दिनों से 9 यूपी बटालियन में एडीजी एनसीसी के निरीक्षण को लेकर तैयारियां चल रही थीं। वार्षिक निरीक्षण करने के लिए रविवार सुबह साढ़े नौ बजे एडीजी एनसीसी मेजर जनरल एसएस मामक बटालियन पहुंचे, जहां कैडेट्स ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। उसके बाद उन्होंने बटालियन में तैनात अधीनस्थों के अलावा पीआई स्टाफ व एनसीसी अधिकारियों से परिचय लिया। बटालियन के तमाम रिकार्ड आदि भी देंखे गए। मालखाने की तरफ भी एडीजी एनसीसी ने नजर दौड़ाई। जलपान के बाद उन्होंने सभी अधीनस्थों के संग वार्तालाप किया। उन्हें कई बारीकियों की जानकारी दी, और कैडेट्स के संग अपने बच्चों की तरह व्यवहार करने के निर्देश दिए। योगा डे पर हुए कैडेट्स के प्रशिक्षण को उन्होंने सराहा और अधीनस्थों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि परेड इंस्पेक्टर की मदद से कैडेट्स अच्छे अफसर बन सकते हैं। उन्होंने सभी कैडेट्स के खाते खुलवाने के निर्देश भी दिए, ताकि रिफ्रेशमेंट और वर्दी धुलाई का पैसा सीधे कैडेट्स के खाते में जा सके। जब तक सोच नहीं बदली जाएगी तब तक बेहतर रिजल्ट नहीं आएंगे। बटालियन को उन्होंने काफी अच्छा बताया। इस दौरान कर्नल आर के कौशल, एनसी तिवारी, मेजर राजकमल दीक्षित, मेजर आरएन शर्मा, शकील अहमद, सूबेदार सुभाष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी