शहर में शोभायात्रा की धूम

जागरण संवाददाता, हाथरस : शनिवार को शहर में अंबेडकर शोभायात्रा की धूम रही। बाबा साहब के संदेशों से

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 12:39 AM (IST)
शहर में शोभायात्रा की धूम

जागरण संवाददाता, हाथरस : शनिवार को शहर में अंबेडकर शोभायात्रा की धूम रही। बाबा साहब के संदेशों से ओतप्रोत दर्जनों झांकियां प्रेरणास्रोत बनी रहीं। शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष को भी मालाओं से लाद दिया गया।

मोहल्ला सीयल स्थित बगीची पर शनिवार की सुबह से ही लोगों का एकत्रित होना शुरू हो गया। वहीं बाजारों को भी सजाया गया। यहां पर गोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही समाज के लोगों का स्वागत किया गया। इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भाजपा सांसद राजेश दिवाकर, बसपा के लोक सभा क्षेत्र प्रभारी मनोज सोनी, जाटव समाज के वरिष्ठ नेता मूलचन्द्र निम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अगम प्रिय सत्संगी, शोभायात्रा अध्यक्ष विनोद चौधरी आदि ने रथ में विराजमान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा अध्यक्ष विनोद चौधरी, योगेश कुमार ओके ने सभी अतिथियों को साफा बांधकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

शोभायात्रा में शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के नारे के साथ अंबेडकर के जीवन आदर्श से संबंधित दर्जनों झांकियां शामिल थीं। अंत में बाबा साहब की प्रतिमा वाली झांकी चल रही थी। शोभायात्रा में कई बैंड शामिल थे। इनकी मधुर ध्वनि पर लोग थिरकते हुए चल रहे थे। घास मंडी में पहुंचने पर भी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए अलीगढ़ रोड पर नवग्रह मंदिर के सामने स्थित अंबेडकर पार्क पर पहुंचेगी। इस पार्क को भी भव्यता के साथ सजाया गया है।

ये रहे उपस्थित

इस शोभायात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता लल्लन बाबू एडवोकेट, रामवीर ¨सह भैयाजी, राजपाल ¨सह पूनियां एडवोकेट, विजय ¨सह प्रेमी, रमेश चन्द्र आर्य, नारायण लाल, प्रेम बिहारी चटर्जी, केदारी ताऊ, सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार एडवोकेट, मनीष अग्रवाल पीपा सभासद, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र ¨सह राना, सुरेन्द्र शर्मा कबाड़ी बाबा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव माहौर एडवोकेट, जिला आबकारी अधिकारी हुक्म ¨सह, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, किशन लाल शर्मा पूर्व सभासद, पप्पू एआरटीओ कार्यालय समेत तमाम वरिष्ठ नेता व अंबेडकर अनुयायी मौजूद थे।

बाहर से आया फोर्स

अंबेडकर शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहे। इस दौरान न केवल जिले भर के एसओ लगाए गए बल्कि अलीगढ़ मंडल के अन्य जिलों से भी फोर्स आया। इसमें महिला कर्मी, ट्रैफिक कर्मी, दमकल की गाड़ियां व क्यूआरटी की शामिल रही। शोभायात्रा के दौरान एसडीएम सदर बृज किशोर दुबे, सीओ सिटी प्रीति ¨सह, इंस्पेक्टर वीके शर्मा आदि भी मौजूद थे।

----

यातायात व्यवस्था प्रभावित

शनिवार को आगरा रोड पर यातायात व्यवस्था बाधित रही। घास मंडी पर जैसे ही शोभायात्रा पहुंची तो तालाब चौराहा से वाहनों के मार्ग को परिवर्तन कर दिया गया। रोडवेज बसों को खाती खाना, मैंडू गेट होते हुए आगरा रोड व मुरसान होते हुए निकाला। दूसरी ओर तालाब चौराहा पर फोर्स तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी