वकीलों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, हाथरस : डिस्ट्रिक्ट एक्टिव बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने राज्य सरकार का पुतला

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 01:07 AM (IST)
वकीलों ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, हाथरस : डिस्ट्रिक्ट एक्टिव बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट एक्टिव बार एसोसिएशन की बैठक बीना गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। इसमें बार कांउसिल आफ उप्र में आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में कल्याणकारी योजनाओं को लागू न किए जाने पर रोष जताया गया। नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में अध्यक्ष बीना गुप्ता, मुकेश कुमार लोधी, सुरेन्द्र ¨सह, रघुवीर ¨सह, संजय शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, नाहर ¨सह, देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र ¨सह वर्मा, सुधीर ¨सह जादौन आदि अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

सिकंदराराऊ प्रतिनिधि के मुताबिक दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव ने तहसील परिसर में सपा सरकार का पुतला दहन करते समय कहा कि सपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। यही कारण है कि प्रदेश के अधिवक्ता सपा की नीतियों से आहत होकर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। अधिवक्ता कल्याण के लिए बजट में प्रस्तुत किए गये 40 करोड़ रुपये को खर्च नहीं कर रही है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। अधिवक्ता बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। पुतला दहन के दौरान हुकुम सिंह बघेल सचिव, रनवीर सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, युवराज सिंह, शिव कुमार, देवेन्द्र दीक्षित शूल, वीरेश पुंढीर, महेश चन्द्र यादव, रिसाल सिंह यादव, देवकांत कौशिक, मुरारी लाल शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी