होली पर पुलिस ने कसी कमर

संवाद सहयोगी, हाथरस : होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। मंग

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 12:57 AM (IST)
होली पर पुलिस ने कसी कमर

संवाद सहयोगी, हाथरस : होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई। शहर में लाला का नगला में विशेष मी¨टग हुई। देर शाम पुलिस लाइंस में हुई मी¨टग में एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया।

12 जनवरी की घटना से पुलिस सबक लेने का प्रयास कर रही है। शहर में सांप्रदायिक अराजकता का केंद्र रहा मोहल्ला लाला का नगला पर पुलिस का पूरा फोकस है। होली पर्व करीब आते ही एसपी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के हर थाने पर शांति समिति की बैठक हुई। कोतवाली सदर में एसडीएम सदर बृजकिशोर दुबे व सीओ सिटी उत्तम चंद्र व कोतवाल वीके शर्मा ने बैठक ली। इस बैठक के बाद अधिकारी लाला का नगला पहुंचे। यहां भी लोगों को एकत्रित कर मी¨टग की। यहां नगर पालिका ईओ व सेनेट्री इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। लोगों ने गंदगी की समस्या रखी तो अधिकारियों ने होली तक मोहल्लों की सफाई कराने का आश्वासन दिया। अधिकारी अपनी अपील से नहीं चूके। उन्होंने शांति व सौहार्द के साथ होली पर्व मनाने की गुजारिश की। कोतवाली हाथरस गेट में एसओ एके ¨सह ने मी¨टग की। कोतवाली में 59 होलिका दहन स्थल हैं, जिनमें से आठ संवेदनशील हैं। गेट में गिने-चुने ही संवदेनशील होलिका दहन स्थल हैं। इन संवदेनशील होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल तैनाती की व्यवस्था की गई है।

कोतवाली हाथरस जंक्शन में एसडीएम सासनी संजय पांडेय व एसओ यूनिस सिद्दीकी ने शांति व सौहार्द की अपील की। हसायन, मुरसान व अन्य थानों में भी मी¨टग हुई। इन बैठकों से निपटने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी ने देर शाम पुलिस लाइंस में थानाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में होली पर पुलिसिया रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की तैनाती व संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी