स्काउट-गाइड से मिलती है दिशा

जागरण संवाददाता, हाथरस : आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज में शनिवार को भारत स्काउट गाइड माध्यमिक रैली

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 12:11 AM (IST)
स्काउट-गाइड से मिलती है दिशा

जागरण संवाददाता, हाथरस : आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज में शनिवार को भारत स्काउट गाइड माध्यमिक रैली का उद्घाटन हुआ, इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। तीन दिन तक कई प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें जनपद की 55 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादाबाद के सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज नैतिकता का पतन हो रहा है, स्काउट-गाइड से बच्चों को सही दिशा मिल सकती है। इससे पहले स्काउड गाइड बैंड दल ने मधुर धुन बजा कर अतिथियों का स्वागत किया। डीआइओएस ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ भेंट किया। सेठ हरचरन दास इंटर कालेज की टीम ने सरस्वती वंदना और आरसी अग्रवाल इंटर कालेज की टीम ने स्वागत गान प्रस्तुत किया गायन, वादन व नृत्य की त्रिवेणी बही।

डीआइओएस जितेन्द्र कुमार मलिक ने कहा कि स्काउट संस्था बच्चों को प्रशिक्षित कर दैवीय आपदा और संकट के समय बचने के लिए तैयार कर देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेशचन्द्र कौशिक ने की। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में अनुशासन व संगठन की भावना पैदा होती है। डीओसी रवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिनों में कई प्रतियोगिताएं होंगी। प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 27 से जलेसर एटा में होने वाली रैली में शामिल होने और प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। रैली का संचालन रवेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।

इस मौके पर डीके आमोरिया, रामबाबू ¨सह, ओमवीर ¨सह, एपी गौतम, योग्य प्रकाश वाष्र्णेय, बीएस ग्रोवर, रामनाथ कौशिक, सुरेश कौशिक, प्रेमपाल ¨सह मदनावत, संतोश शर्मा, साधना शर्मा, सत्यपाल ¨सह, निशा मधुर, संतोष कुमार, विनीत कुमार, विकास तिवारी, रतन प्रकाश उपाध्याय, विकास कौशिक, फौरन ¨सह, विनोद वर्मा, प्रवीन कौशिक, प्रमोद यादव, कैलाश चन्द्र शर्मा, कुवेर ¨सह, रामवीर शर्मा, जय प्रकाश, रामगोपाल, अखिलेश अग्निहोत्री , प्रशांत अग्निहोत्री थे।

chat bot
आपका साथी