हसायन में सीएमओ के छापे से मची खलबली

संवाद सहयोगी, हाथरस : सीएमओ डा. रामकुमार ने शुक्रवार को हसायन कस्बे में छापामार कार्रवाई की तो झोलाछ

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 12:17 AM (IST)
हसायन में सीएमओ के  छापे से मची खलबली

संवाद सहयोगी, हाथरस : सीएमओ डा. रामकुमार ने शुक्रवार को हसायन कस्बे में छापामार कार्रवाई की तो झोलाछाप चिकित्सकों और दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई। हालात ये हो गए कि कई चिकित्सक तो अपनी क्लीनिक के शटर गिरा कर भाग निकले।

सीएमओ अपनी टीम के साथ शुक्रवार को प्रात: 10 बजे यहां पहुंचे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने वर्मा पैथोलाजी एवं दो चिकित्सकों के यहा छापा मारा। सीएमओ ने कस्बे में वर्मा पैथोलॉजी सेंटर के संचालक और दोनों डाक्टरों को निर्देश दिया कि उनके दफ्तर में आकर अपने-अपने दस्तावेजों की जांच कराएं। बाद में मुख्य चिकित्साधिकारी ने यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुआयना किया तो वहां छह से से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कक्ष, स्टॉक रूम आदि का निरीक्षण किया। कस्बे के लोग यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की शिकायत सीएमओ से कर चुके हैं। सीएमओ और उनकी टीम लौट गई उसके कई घटों बाद चिकित्सकों ने अपनी क्लीनिक खोलीं।

chat bot
आपका साथी