रफ्तार को काबू में रखने की दी सलाह

हरदोई : यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:36 PM (IST)
रफ्तार को काबू में रखने की दी सलाह
रफ्तार को काबू में रखने की दी सलाह

हरदोई : यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने रविवार को बावन रोड पर पेट्रोल पंप के सामने डीसीएम, दो पहिया वाहनों चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने चालकों को वाहन चलाते समय रफ्तार को काबू रखने की सलाह दी।

यातायात प्रभारी धर्मवीर सरोज ने वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सड़क पर सुरक्षित चलें। उन्होंने लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ट्रैफिक नियमों का खुद पालन करें और दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह देने की बात कही। यातायात प्रभारी ने कहा कि सुरक्षित यातायात खुद के साथ परिवार की ¨जदगी बचाता है। इस दौरान प्रमोद कुमार व राजेश्वर आदि मौजूद रहे। इन जरूरी नियमों का रखें ध्यान :

- सदैव अपने बाएं चले, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करें

- एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए रास्ता छोड़ें

- दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें

- बिना हेलमेट वाहन न चलाएं व समस्त अभिलेख साथ रखें

- वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधे

- चार पहिया वाहनों के आगे व पीछे बंफर न लगाएं

- दूसरे वाहन का संकेत मिलने पर ओवर टे¨कग करें

- सड़क पार करते समय दाएं और बाएं अवश्य देखें

- मोड़ पर वाहन धीमी गति से चलाएं

- यातायात के बोर्डो व ब्रेकर का ध्यान रखें

chat bot
आपका साथी