बच्चे बोले, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित चलें

ह्लह्मड्डद्घद्घद्बष् 2द्गद्गद्म ह्लह्मड्डद्घद्घद्बष् 2द्गद्गद्म ह्लह्मड्डद्घद्घद्बष् 2द्गद्गद्म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 10:22 PM (IST)
बच्चे बोले, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित चलें
बच्चे बोले, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित चलें

हरदोई : परिवहन विभाग की ओर से रसखान प्रेक्षागृह में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यशाला की शुरुआत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने की। उन्होंने बच्चों से खुद यातायात नियमों का पालन करने व घर के बड़ों को यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित करने की बात कहीं।

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट वाहन न चलाए और यातायात नियमों का पालन करे। खुद सुरक्षित चले और दूसरों को भी सुरक्षित चलने की सलाह दें। एसपी आलोक प्रियदर्शी व नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में जीआइसी, एनसीसी, एनएसएस, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम आदि के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर, तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने यातायात सुरक्षा संबंधी पंपलेट लोगों को दिए। नुमाइश चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को नशे की हालत में वाहन न चलाने का संदेश दिया। साथ ही हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी यादव, यात्री कर अधिकारी सूर्य प्रताप देव, अशोक कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, विनीत कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी