हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत Hardoi News

हरदोई के मल्लावां कोतवाली में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं चपेट में आने से अन्य की भी जान चली गई।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 08:28 PM (IST)
हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत Hardoi News
हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत Hardoi News

हरदोई, जेएनएन। जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बिजली गिरने से पिता पुत्र समेत तीन की मौत मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम खेत में पिता-पुत्र मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, साथ में मौजूद एक अन्य की भी चपेट में आने से जान चली गई। 

ये है पूरा मामला 

मामला मल्लावां कोतवाली क्षेत्र स्थित नेवादा परस का है। यहां के निवासी फदाली (41) के खेत में मक्का की फसल लगी है। फसल छोटी है, जिसे जानवर तहस-नहस करने में लगे थे। उसी को बचाने के लिए उसने खेत में मचान बनाया था। बुधवार को वे वहीं पर थे। उनका 11 वर्षीय पुत्र आकाश भी खेत पर पहुंच गया। पिता-पुत्र मचान पर बैठे बातें कर रहे थे। उसी समय बरसात होने लगी तो पड़ोस में ही अपने खेत पर मौजूद उमाशंकर (45) भी फदाली के मचान पर आकर बैठ गए। तेज बरसात के साथ मचान पर बिजली गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया, बरसात कम होने पर लोग उधर गए तो जानकारी हुई। परिवारजन भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल शिवशंकर ङ्क्षसह ने बताया कि जो भी प्रशासनिक मदद होगी, वह मिलेगी। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी