हरदोई में तेजाब से भरा टैंकर फटा, लोगों में फैली दहशत

हवा में घुले तेजाब से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और हड़कंप मच गया आसपास के घरों में मौजूद लोग घरों से भागने लगे।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 08:34 AM (IST)
हरदोई में तेजाब से भरा टैंकर फटा, लोगों में फैली दहशत
हरदोई में तेजाब से भरा टैंकर फटा, लोगों में फैली दहशत

हरदोई (जेएनएन)। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर शाहाबाद कस्बे में बस अड्डा स्थित मस्जिद के पास सोमवार रात एक तेजाब से भरा टैंकर अचानक फट गया। टैंकर फटने से उसमें भरे तेजाब का रिसाव होने लगा। गंध से आसपास खलबली मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रोड जाम कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर किसी तरह स्थिति को संभाला।

सोमवार की रात एक टैंकर हरदोई की तरफ से तेजाब लेकर शाहजहांपुर जा रहा था। बताते हैं कि बस अड्डे पर टैंकर पहुंचा था, चालक ने किसी कारण से ब्रेक लगाया। तेज ब्रेक से तेजाब में उफान से टैंकर फट गया टैंकर फट जाने से उसमें से तेजाब बहने लगा और उससे उठी दुर्गंध हवा में मिल गई।

हवा में घुले तेजाब से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और हड़कंप मच गया आसपास के घरों में मौजूद लोग घरों से भागने लगे। चारों तरफ धुआं छा गया, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद कराया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और किसी तरह पुलिस ने स्थिति संभाली।

यह भी पढ़ें: इस हार के बाद 2019 नहीं 2024 की तैयारी करे कांग्रेस: सीएम योगी

रात दस बजे तक चारों तरफ धुआं फैला हुआ था और आसपास के लोग घरों से बाहर थे। कोतवाल उमाशंकर उत्तम ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है अभी पता चल पाया है कि तेजाब कहां से कहां जा रहा था स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ के सिक्कों के बोझ से पड़ रही महंगाई की मार

chat bot
आपका साथी