एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व विधायक

हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गंगा ¨सह चौहान ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर अपनी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:27 PM (IST)
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व विधायक
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन करेंगे पूर्व विधायक

हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गंगा ¨सह चौहान ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने इसे वोट की राजनीति बताते हुए कहा कि भाजपा ने यह सही नहीं किया और इसके विरोध में वह 22 सितंबर को कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिर 13 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट में क्रमिन अनशन, 26 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ाल पर बैठेंगे और नवंबर में सर्व समाज की जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी।

आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक गंगा ¨सह चौहान ने बताया कि एससी-एसपी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने जांच कर गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन केंद्र सरकार ने संशोधन कर सर्व समाज को आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति में 20 फीसद की खातिर 80 फीसद सर्व समाज को कठपुतली बना दिया। जिसका वह विरोध शुरू कर रहे हैं। 22 सितंबर को गांधी भवन में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और फिर जुलूस निकालते हुए नुमाइश चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 13 अक्टूबर से वह कार्यकर्ताओं के साथ क्रमिक अनशन शुरू करेंगे और फिर भी ध्यान नहीं दिया गया तो 26 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट में ही भूख हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवंबर से दिसंबर तक पूरे प्रदेश में सर्व समाज जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व पुलिस महानिदेशक यशपाल ¨सह इसका नेतृत्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी