शून्य प्रगति वाले दो संस्थाओं के सेंटर सील होंगे

हरदोई : कौशल विकास मिशन में विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी में लापरवाही पर डी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:21 PM (IST)
शून्य प्रगति वाले दो संस्थाओं के सेंटर सील होंगे
शून्य प्रगति वाले दो संस्थाओं के सेंटर सील होंगे

हरदोई : कौशल विकास मिशन में विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी में लापरवाही पर डीएम पुलकित खरे ने नाराजगी जाहिर की। शून्य प्रगति वाली दो संस्थाओं के सेंटर सील किए जाने एवं काम न करने वाली संस्था को काली सूची में डाले जाने की बात कही।

डीएम ने कौशल विकास मिशन की प्रगति समीक्षा में संस्था एव सेंटर वार लक्ष्य एवं पूíत की जानकारी ली। चालू वित्तीय वर्ष में 4006 युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1545 की ही पूíत पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि नौ माह में 38 फीसद पूíत हुई तो तीन माह में कैसे पूíत हो पाएगी। फ्रंट लाइन, मास इंफोटेक सोसायटी की ओर से लक्ष्य के सापेक्ष बैच शुरू न किए जाने पर सेंटर सील किए कराने की बात कही।वहीं तहसील सवायजपुर के मुख्यमंत्री समग्र गांव योजना के 2 गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए अंबिका शिक्षा समाज कल्याण समिति की ओर से सेंटर संचालन में आनाकानी पर एफआइआर एवं ब्लैक लिस्टेड किए जाने के निर्देश दिए। वहीं आइटीआइ अतरौली की कम प्रगति पर ¨चता जाहिर की। सीडीओ आनंद कुमार, आइटीआइ प्रधानाचार्य, मिशन प्रबंधक, एमआइएस प्रभारी समेत संस्था प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी