डेली अपडाउन से नहीं चलेगी नौकरी, बताना होगा 'ठिकाना'

हरदोई : अब लखनऊ, बरेली में रहकर डेली अप-डाउन से तहसील, विकास खंड में तैनाती पाकर नौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:14 PM (IST)
डेली अपडाउन से नहीं चलेगी नौकरी, बताना होगा 'ठिकाना'
डेली अपडाउन से नहीं चलेगी नौकरी, बताना होगा 'ठिकाना'

हरदोई : अब लखनऊ, बरेली में रहकर डेली अप-डाउन से तहसील, विकास खंड में तैनाती पाकर नौकरी नहीं चल पाएगी। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और मुख्यमंत्री के निर्देश पर कड़ाई से अमल हुआ तो अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनाती मुख्यालय पर रहने का ठिकाना (सरकारी आवास, किराए में मकान मालिक के नाम, मोबाइल नंबर के साथ पता) बताना होगा। सभी विभागाध्यक्ष अधिकारियों-कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेंगे और उनके तैनाती मुख्यालय पर रहने का प्रमाण-पत्र भी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने आदेश भी जारी किया है। वहीं मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रें¨सग में भी तैनाती मुख्यालय पर अधिकारियों-कर्मचारियों के रात्रि में भी ठहरना सुनिश्चित कराने को कहा है। बताया गया कि वैसे तो यह व्यवस्था काफी पहले से ही है कि तहसील, विकास खंड, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक आदि वहीं पर रहेंगे।

डीएम का कार्यभार देख रहे सीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि आवास का पूरा विवरण लिया जाएगा। विभागाध्यक्ष सभी के तैनाती मुख्यालय पर रहने के संबंध में प्रमाण-पत्र भी देंगे।

chat bot
आपका साथी